बहादुरगढ़

हरियाणा पुलिस से मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल, अपहृत फैक्ट्री मालिक को सकुशल छुड़वाया

बहादुरगढ़,
पुलिस और बदमाशों के बीच दहकोरा में आज दोपहर अचानक मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया। दरअसल बदमाशों ने ब्रेक शु बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक का अपहरण करके फिरौती मांगी ​थी। अपहरण और फिरौती की सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई थी। मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल हो गए जबकि एक आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्‍पताल में भर्ती करवाया हुआ है। पुलिस ने बदमाशों से 315 बोर की तीन पिस्तौल और जिंदा राउंड बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार बदमाश फैक्ट्री मालिक का अपहरण कर भाग रहे थे। एक्सीडेंट का बहाना बनवाकर बदमाशों ने फैक्‍ट्री मालिक से पत्नी और पार्टनर को फोन करवाया और 50 लाख रुपए मांग लिए। पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही घेराबंदी कर दी गई। पुलिस घेराबंदी का पता चलते ही बदमाश फैक्ट्री के डायरेक्टर विशाल को जसोरखेड़ी के पास छोड़कर भागने लगे। इस दौरान आमना—सामना होने पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाशाें के पांवों में गोली लग गई। अपहरणकर्ताओं ने दो टीम बनाकर घटना को अंजाम दिया था।

Related posts

गोली मारकर बस परिचालक की हत्या

पति की हत्या कर शव को 8 टुकड़े में काटने वाली बीवी को 30 साल कैद

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 20 लाख रुपए लूट के वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार