बिहार

शराब बंद हो लेकिन ताड़ी एक नेचुरल जूस

मुजफ्फरपुर,
ताड़ी बंद करने का कोई सवाल नहीं उठना चाहिए। ताड़ी एक नेचुरल जूस है और इसको शराब की कैटेगरी में रखना ही नहीं चाहिए। इसमें लाखों लोगों का व्यापार और रोजगार छिपा हुआ है। शराब और ताड़ी दो अलग-अलग चीज हैं। ताड़ी को बंद करना ठीक नहीं है क्योंकि वह एक नेचुरल जूस है।
यह कहना है ​पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का।

महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो जीतन राम मांझी बुधवार को मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरा व्यक्तिगत विचार है कि बिहार में ताड़ी को बंद करने का कोई सवाल नहीं उठना चाहिए। ताड़ी एक नेचुरल जूस है।

बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि बिहार में ताड़ी से लाखों लोगों का घर चलता है। न सिर्फ पासी बल्कि अन्य समाज के लोगों को भी इससे रोजगार मिलता है। इससे कानून व्यवस्था भी खराब नहीं होती। ऐसे में मैं ताड़ी को बंद करने के पक्ष में नहीं हूं।

Related posts

65 वर्षीय लीला देवी की लीला : पिछले 14 महीनों में दिया 8 बच्चियों को जन्म!

Jeewan Aadhar Editor Desk

डायन बताकर पड़ोसियों ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला

तेज प्रताप के फिर बिगड़े बोल, कहा- पीएम मोदी की खाल उधाड़ दूंगा

Jeewan Aadhar Editor Desk