पंचकूला

हरियाणा में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, छुट्टियां बढ़ाई आगे—जानें विस्तृत जानकारी

पंचकूला,
हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियों को 15 दिन आगे बढ़ा दिया है। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से लैटर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि लैटर आज या कल में जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश में 15 दिनों तक आगे स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढाया जाएगा।

शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अभी स्कूलों को खोलने का रिस्क नहीं लिया जा सकता। उन्होंने बताया कि स्कूलों की छुट्टियों को 15 दिन आगे बढ़ा दिया है। इसके लिए आज शाम तक लैटर जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 मई को स्कूलों की छुट्टियां खत्म हो रही थी।

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के कम होते ही स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई की तरफ फोकस किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई और सिटिंग व्यवस्था को लेकर फॉर्मूला तैयार करना शुरु कर दिया है। हालांकि प्रदेश के शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने साफ कर दिया है कि स्कूलों को खोलने पर अभी विचार नहीं है। वहीं उन्होने बताया कि स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है।

शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर विद्यार्थियों, स्कूल में बैंच, कमरों की संख्या सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्कूल वाइज डाटा भेजने के आदेश जारी किए गए है।

Related posts

हनीप्रीत की जमानत याचिका पर फैसला कल

मोरनी गैंगरेप : 6 आरोपी गिरफ्तार, कई बड़े खुलासे हुए..पीड़िता के अलावा 1 लड़की और थी रेस्ट हाउस में

मानेसर घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे सीबीआई कोर्ट