देश शिक्षा—कैरियर

10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे देखें

CBSE बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 16 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच हुई थी। इस एग्जाम के लिए 21,86,940 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि परीक्षा में 16 लाख छात्र शामिल हुए थे।

छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। 94.25% लड़कियां, तो 92.72% लड़के सफल हुए हैं। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप किया है। 99.18% के साथ बेंगलुरु दूसरी, 99.14% के साथ चेन्नई तीसरी, 97.27% के साथ अजमेर चौथी और पुणे 96.92% के साथ पांचवी पोजिशन पर है।

अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए 3 बदलाव

रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा।
मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी।
सब्जेक्ट वाइज सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 0.1% स्टूडेंट्स को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा।


एसएमएस के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्ट

फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं।
Text Message पर जाकर सीबीएसई 12 वीं टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें।
इसके बाद 77388299899 पर भेजें।
रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।
स्कोर कार्ड चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

रोल नंबर
स्कूल नंबर
जन्म तिथि
एडमिट कार्ड आईडी।

ये है रिजल्ट चेक करने की प्रोसेस

सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक लॉग इन विंडो दिखाई देगी।
सीबीएसई कक्षा 10वीं का रोल नंबर दर्ज करें।
10 वीं का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
आगे के जरूरत के लिए रिजल्ट डाउनलोड करके रखें।

Related posts

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हुई जारी—जानें मौत का कारण

नीजि अस्पतालों पर जनहीत में कुछ तो सख्त नियम बनाए सरकार

स्कूली प्रतियोगिता..नर्सरी क्लास से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार