हरियाणा में सभी वर्गों के परिवार को अब मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ मिल सकेगा। दरअसल, सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में संशोधन किया गया है। जिसके तहत अब किसी भी वर्ग के परिवार को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
किसी भी वर्ग के व्यक्ति द्वारा अब अपनी विवाह की तिथि से 30 दिनों के अंदर-अंदर विवाह का पंजीकरण करवाने पर मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत विवाहित जोड़े को कल्याण विभाग के माध्यम से शगुन के तौर पर एक मिठाई का डिब्बा व 1100 रुपये दिए जाएंगे। प्रत्येक विवाहित जोड़े को विवाह पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने हेतू सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।