सच्चे समाजसेवी..तुझे सलाम!

गाय के चारे के लिए दिए 1 लाख 31 हजार रुपए

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली बागडिय़ान स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी राजेंद्र भादू ने गाय के चारे के लिए 1 लाख 31 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। गौशाला प्रधान देवीलाल ने गौ सेवा को सबसे पुण्य कर्म बताते हुए कहा कि गाय की सेवा करने से देवताओं की पूजा का फल मिलता है। सभी को गौसरंक्षण, प्रकृति व पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर भादर सिंह कुंडू, ओम प्रकाश शर्मा, जयपाल भादू, संजय गोदारा, कुलवीर बैनीवाल, आत्म प्रकाश बैनीवाल, छबीलदास मास्टर, भगत राम आदि मौजूद रहे।

Related posts

गुगल ने किया चिपको आंदोलन को सलाम

विश्व रक्तदाता दिवस पर विशेष : मानव के फरिश्ते से कम नहीं रक्तदाता

कूड़े में खोज रहे थे जिंदगी..मनकीत कौर ने दिखाया जिंदगी का असली मकसद