सोनीपत

पति आत्महत्या के लिए निकला घर से…बचाने के लिए दौड़ी पत्नी और बेटे भी आए ट्रेन की चपेट में —तीनों की दर्दनाक मौत

पति—पत्नी के झगड़े में पूरा परिवार खत्म

सोनीपत,
वेस्ट रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली। व्यक्ति को बचाने के प्रयास में उसकी पत्नी व बेटा भी ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों की मौत हो गई। शुगर मिल के पास हुए हादसे की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। जहां परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। 

मूलरूप से गांव बिधलान हाल वेस्ट रामनगर निवासी गोदीराम (46) का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी सुनीता (42) के साथ झगड़ा हो गया। इसी कहासुनी में गोदीराम आत्महत्या करने रेलवे लाइन की तरफ चल पड़ा। पत्नी सुनीता व बेटा शुभम (12) उसे बचाने के लिए पीछे-पीछे दौड़ पड़े। शुगर मिल के पास पहुंचने पर गोदीराम ने दिल्ली से कुरुक्षेत्र जा रही गीता जयंती एक्सप्रेस के आगे कूद आत्महत्या कर ली। गोदीराम को बचाने के प्रयास में उसकी पत्नी सुनीता व बेटा शुभम भी ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Related posts

नौकरी दिलवाने के नाम पर दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी पर किया ब्लैकमेल

मुनक नहर में मिला पुलिसकर्मी का शव, मौत का कारणों का नहीं चला पता

10वीं में पास करवाने के एवज में छात्रा से दुष्कर्म, स्कूल संचालक पर लगा आरोप