राजस्थान हिसार

आदमपुर : अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, नहीं मिली कामयाबी, अग्रिम जमानत की तैयारी

आदमपुर,
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया की तलाश में हरियाणा पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। बुड़िया के खिलाफ एक महिला ने हरियाणा के आदमपुर में रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था। इस केस के सिलसिले में हरियाणा पुलिस शुक्रवार को जोधपुर पहुंची और उदयमंदिर थाना क्षेत्र में बुड़िया के घर, ऑफिस और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की। स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि बुड़िया हरियाणा पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। उनकी तलाश में जयपुर, बीकानेर व चंडीगढ़ में पुलिस टीमों के पहुंचने की जानकारी मिली है। चर्चाएं है कि बुड़िया अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए अग्रिम जमानत लेने की फिराक में है।

पीड़िता ने लगाए हैं गंभीर आरोप
जनवरी के अंतिम सप्ताह में आदमपुर इलाके की एक पीड़िता ने वहां बुड़िया के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पीड़िता ने अपना वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि चंडीगढ़ और जयपुर में ड्रग्स और शराब के नशे में उसके साथ देवेंद्र बुढ़िया ने रेप किया। इस दौरान देवेंद्र बुढ़िया ने उसे बुरी तरह से नोचा और काटा। उसे सलमान खान से मिलाने और बिग बॉस में भेजने जैसे लालच भी दिए गए।

मोबाइल की कॉल डिटेल दिखाई
पीड़िता ने अपनी बात को पुख्ता करते हुए अपने मोबाइल की डिटेल भी दिखाई। उसके फोन पर लगातार बुड़िया की कॉल आई हुई दिखाई दी। इस फोन कॉल डिटेल से साबित करने की कोशिश की गई कि बुड़िया लगातार पीड़िता के सम्पर्क में था।

अग्रिम जमानत की तैयारियां
आदमपुर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज होने के बाद आदमपुर पुलिस ने बुड़िया को थाने में आकर अपना पक्ष रखने को कहा था। इसके बाद लगातार बुड़िया का मोबाइल स्विच आफ आने लगा। इसके चलते पुलिस ने बुड़िया के बयान लेने के लिए उनके आवास पर दबिश दी लेकिन वे कहीं भी पुलिस को नहीं मिले। चर्चाएं है कि बुड़िया हिसार कोर्ट और हरियाणा—पंजाब हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की फिराक में है। वे पहले हिसार कोर्ट जमानत की अपील कर सकते हैं। उन्हें पहले से अंदेशा है कि हिसार कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी। ऐसे में वे हरियाणा—पंजाब हाईकोर्ट से अग्रीम जमानत की अर्जी देंगे।

कुछ महीने पहले हुआ था विवाद
दरअसल, कुछ समय पहले अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा को लेकर देवेन्द्र बुड़िया और कुलदीप बिश्नोई के बीच विवाद खड़ा हो गया था। बुड़िया ने कुलदीप पर आरोप लगाते हुए उन्हें महासभा के संरक्षक पद से हटाते हुए समाज रत्न वापस लेने की घोषणा की थी तो कुलदीप ने देवेंद्र को अध्यक्ष पद से हटाने का फरमान जारी कर दिया था।

हालांकि, मुकाम में हुई सभा में देवेंद्र बुड़िया को अध्यक्ष पद पर रहने के लिए समाज का समर्थन मिला था तो वे महासभा के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू करवा रहे थे।

बुड़िया ने कहा था, ऐसी साजिश रची जा रही है
रेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद बुड़िया ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा था कि उन्हें पहले से पता था कि इस तरह की गंदी हरकत कर उन्हें फंसाने की कोशिश की जाएगी। पूरे मामले को फर्जी बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ हरियाणा के आदमपुर में रेप का मामला दर्ज करवाने के पीछे भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का हाथ है, क्योंकि उनको समाज ने संरक्षक पद से हटा कर ये पद समाप्त कर दिया था। कुलदीप के लोग लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे थे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था, इसलिए ही यह मुकदमा दर्ज करवाया गया है। समाज को वे पहले ही इस बारे में बता चुके हैं, ऐसे में समाज उनके साथ खड़ा है।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

28 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में गौतम सरदाना आगे,जाखल—रोहतक में भाजपा की बुरी हार

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिजली घर में करंट की चपेट में आने से टावर पर चढ़ा एएलएम झुलसा

Jeewan Aadhar Editor Desk