अंबाला हरियाणा

बारिश से सब्जी की फसल हुई बर्बाद, रेट में आयेगा उछाल

हरियाणा में सब्जी उत्पादक किसानों को हुआ काफी नुकसान

अंबाला,
भारी बरसात के चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी सब्जी की फसल बर्बाद हो रही है। जल निकासी का प्रबंध न होने के कारण खेतों में भारी पानी जमा है। पानी जमा होने के कारण अधिकतर सब्जियों की फसल गल चुकी है। इससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है।

उप कृषि निदेशक आदित्य प्रताप डबास ने बताया, “पिछले 18 दिनों में 450 मिलीमीटर बारिश होने की वजह से ऐसा हुआ है। हमारे पास 13,500 एकड़ ज़मीन में पानी भरे होने की ख़बर है, जिसमें धान और सब्ज़ियां लगी हैं।”

कृषि अधिकारी के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सब्जियों की फसल को अंबाला क्षेत्र में कितना अधिक नुकसान हुआ है। वहीं सब्जी की फसल के खराब होने से बाजार में सब्जी के भाव में भी उछाल आना तय है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

भजनलाल शासन के बाद फिर लौटे आदमपुर अस्पताल के अच्छे दिन

15 हजार से जीत सुनिश्चित, लोगों की आंखों से मिली जीत की झलक—दिग्विजय सिंह चौटाला

जमीन आवंटन से जुड़े मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर CBI के छापे, हरियाणा—दिल्ली में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी