पंजाब हिसार

​​​​​​​हिसार के 4 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत:बरनाला के पास ईंटों की ट्राली से टकराई गाड़ी

बरनाला,
पंजाब के बरनाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लुधियाना- बरनाला स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। चारों हरियाणा के हिसार के बताए जा रहे हैं। वे माथा टेकने के लिए नकोदर आ रहे थे। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

पुलिस स्टेशन ठुल्लीवाल के SHO बलदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुबह करीब 5:00 बजे बरनाला से लुधियाना की तरफ जा रही एक कार ईंटों से भरी ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई। इनकी पहचान अमृतपाल, सोनू, विकास और एक 11 वर्षीय बच्चे के तौर पर हुई है। चारों हिसार के निवासी बताए जा रहे हैं। उनकी गाड़ी हादसे में चकनाचूर हो गई है।

लाशों को सिविल अस्पताल बरनाला के शवगृह में रखवा दिया है। हादसे की सूचना देकर परिजनों को बुलाया गया है।

Related posts

प्रदेश सरकार का बजट निराशाजनक, 5 हजार पेंशन से लेकर किसान कर्ज माफी पर सरकार रही चुप्प—प्रदीप बैनिवाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

18 जुलाई मंगलवार को आदमपुर में कैसा रहेगा मौसम, जानें अभी

सबके लिए होता सन्तों का आशीर्वाद : भक्ति प्रिया

Jeewan Aadhar Editor Desk