पंजाब हिसार

​​​​​​​हिसार के 4 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत:बरनाला के पास ईंटों की ट्राली से टकराई गाड़ी

बरनाला,
पंजाब के बरनाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लुधियाना- बरनाला स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। चारों हरियाणा के हिसार के बताए जा रहे हैं। वे माथा टेकने के लिए नकोदर आ रहे थे। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

पुलिस स्टेशन ठुल्लीवाल के SHO बलदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुबह करीब 5:00 बजे बरनाला से लुधियाना की तरफ जा रही एक कार ईंटों से भरी ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई। इनकी पहचान अमृतपाल, सोनू, विकास और एक 11 वर्षीय बच्चे के तौर पर हुई है। चारों हिसार के निवासी बताए जा रहे हैं। उनकी गाड़ी हादसे में चकनाचूर हो गई है।

लाशों को सिविल अस्पताल बरनाला के शवगृह में रखवा दिया है। हादसे की सूचना देकर परिजनों को बुलाया गया है।

Related posts

5-जी टेस्टिंग से कोविड-19 संक्रमण महज अफवाह : डीआईजी

जिंदल अस्पताल में दाखिल कोरोना संक्रमित महिला की मौत

एलआईसी कर्मचारियों ने रखा कामकाज ठप्प, नारेबाजी व प्रदर्शन कर हड़ताल में की भागीदारी