हिसार के चैकिंग दस्ते ने अजमेर में की चैकिंग, भिवानी डिपो का परिचालक धरा
हिसार,
राज्य परिवहन के हिसार डिपो के चैकिंग दस्ते ने विभाग के भिवानी डिपो के एक परिचालक को बड़े गबन के साथ पकड़ा है। चैकिंग दस्ते ने यह कार्यवाही राजस्थान के अजमेर में की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसार रोडवेज का चैकिंग दस्ता नियमित चैकिंग पर था। विभिन्न रूटों पर बसों की चैकिंग करते—करते यह दस्ता राजस्थान के अजमेर पहुंच गया। अजमेर में शुक्रवार शाम को चैकिंग दस्ते ने भिवानी डिपो की भिवानी—अजमेर चलने वाली बस की चैकिंग की तो पूरी टीम हक्की—बक्की रह गई। चैकिंग दस्ते ने पाया कि बस में लगभग 29 सवारियों को परिचालक ने टिकट नहीं दे रखी है जबकि उनसे टिकट के पैसे लिए हुए हैं। पूछताछ में परिचालक राजेश नंबर 357 कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। चैकिंग दस्ते के निरीक्षक रामपाल ने बताया कि जांच के दौरान कुल 2960 रुपये का गबन पाया गया है। परिचालक के गबन की सूचना भिवानी डिपो अधिकारियों को देते हुए परिचालक पर कार्यवाही की अनुशंसा की गई है। रोडवेज परिचालक का इतना बड़ा गबन हिसार, भिवानी व अन्य डिपुओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि मामूली गलत पर कर्मचारियों को वेतन वृद्धि सहित अन्य सजा देने वाले विभागीय अधिकारी बड़े गबन को दबा देते हैं और कुछ समय बाद ऐसे परिचालकों को बहाल करके उनके सभी लाभ देय कर देते हैं। निरीक्षक रामपाल ने बताया कि विभाग हित में चैकिंग अभियान लगातार जारी है।