सोनीपत

रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से मिले हथियार,एटलस फैक्ट्री से चुराए गए थे

सोनीपत,
रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से 7 राइफल और 264 कारतूस मिले हैं। लोगों ने ओवरब्रिज के नीचे हथियार पड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हथियारों को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि हथियार एटलस फैक्ट्री से चुराए गए थे।

सोनीपत की GRP को सूचना मिली थी कि रोहतक फ्लाई ओवर के नीचे रेलवे नर्सरी के पास राइफल और कुछ कारतूस पड़े हुए हैं, जिस पर GRP मौके पर पहुंची और वहां से 7 राइफल और 264 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

ये बताया गया कि सभी हथियार सोनीपत एटलस फैक्ट्री से चुराए गए थे हालांकि अभी तक चोर का पता नहीं चल पाया है और उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। सोनीपत GRP थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और चोर की तलाश में जुट गई है। गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले में कुछ खुलासे होने के आसार हैं।

इस बारे में GRP थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि टीम ने रोहतक रोड फ्लाईओवर के नीचे रेलवे नर्सरी के पास से साथ राइफल और 264 कारतूस बरामद किए हैं। ये सभी एटलस फैक्ट्री से चुराए गए थे। फिलहाल जांच जारी है।

Related posts

फैक्ट्री से 4 मजदूरों के शव बरामद

Jeewan Aadhar Editor Desk

युवती करती थी फोन पर बातें..परिजनों ने युवक की कर दी हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

महज 100 रुपए के लिए पत्थरों से पीट—पीट कर मारा