रेवाड़ी

चोरी का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, पूरे थाने को किया बंद

रेवाड़ी,
सदर थाना पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। रिपोर्ट के आते ही थाने में हड़कंप मच गया। आरोपी को रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव के पास से गिरफ्तार किया गया था। यहां यह किराए पर रह रहा था। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने में कार्यरत 20 पुलिसकर्मियों सहित पांच अन्य के सैंपल लिए गए हैं।

इसके बाद शनिवार रात सदर थाना को पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आने तक बंद कर दिया गया है। तब तक सदर पुलिस का काम मॉडल टाउन थाना से संचालित होगा। राहत की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव मिले आरोपित के साथ हवालात में रहने वाले दो युवकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सदर पुलिस ने झज्जर पुल के पास खोखे पर हुई चोरी की शिकायत पर जांच के बाद गोकलगढ़ के पास किराए पर रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया था। अदालत में पेश करने से पहले आरोपित का एतिहातन सैंपल लिया गया था। चोरी के आरोपित की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल युवक के साथ हवालात में रहने वाले दो युवकों के साथ कोरोना पॉजिटिव मिले आरोपित के संपर्क में आए पुलिस कर्मियों के सैंपल लिए थे। दोनों युवकों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

डीएसपी मुख्यालय हंसराज ने बताया कि शनिवार को सदर थाना बंद करने का निर्णय लिया गया था। कोरोना पॉजिटिव के साथ दो हवालातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा 20 कर्मचारियों सहित 23 अन्य के सैंपल लिए गए हैं। संपर्क में आए दूसरे लोगों को महिला थाना में रखा गया है तथा सदर थाना को बंद कर मॉडल टाउन से कामकाज करना शुरू कर दिया है।

Related posts

रेवाड़ी गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार, सतनाली से एसआईटी ने पकंज फौजी और मनीष को दबोचा

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने रेलमार्ग किया जाम

सरपंच को झूठे दुष्कर्म मामले में फंसा मांगी 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk