पानीपत

साली और सास को मारकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने सुलझाई 3 हत्याओं की गुत्थी

पानीपत,
समालखा क्षेत्र में गत दिनों लगातार 3 दिनों में 3 महिलाओं के शव क्षत विक्षत हालात में मिले थे। तीन महिलाओं की निर्मम हत्या और शवों के लावारिस हालत में मिलने के मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इसी मामले में एक युवक को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया कि इसी युवक ने अपनी पत्नी, साली और सास की हत्या की थी। आरोपी ने हत्या के बाद साली व सास से दुष्कर्म भी किया था।

जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर को समालखा श्मशान घाट के पास गंदे नाले में करीब 25 वर्षीय महिला का शव मिला था। अगले दिन मंगलवार को चुलकाना ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास झाडिय़ों में दूसरी महिला का क्षत-विक्षत हालत में कंकाल मिला। फिर बुधवार को थाना समालखा के गांव बुडशाम में बुडशाम पुल से दीवाना रोड पर नहर के साथ झाड़ियों में अर्धजली हालत में महिला का शव मिला। पुलिस ने गांव की महिला सरपंच के ब्यान पर हत्या व शव को खुर्द बुर्द करने के आरोप में केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी थी।

इन सभी मामलों की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक नूरहसन को गिरफ्तार किया, जो मूलरूप से पट्टी कल्याणा गांव का रहने वाला है, नूरहसन समालखा में किराए के मकान में रहता था। नूरहसन ने पहले अपनी साली मनीषा की हत्या की, उसके बाद अपनी पत्नी मधु और बाद में अपनी सास शर्मिला की हत्या की। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 28 सितंबर तक रिमांड पर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी साली और अपनी सास को मारने के बाद उनके साथ दुष्कर्म किया था।

Related posts

पति के साथ जा रही महिला को नकाबपोश ने मारी गोली

समरसता दिवस:जात—पात पर नहीं भारतीय होने पर करे गर्व

प्राचार्य के खिलाफ इनसो ने सौंपा ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk