बहादुरगढ़

एटीएम को उखाड़कर ले गए बदमाश, लाखों की नगदी थी मशीन में

बहादुरगढ़,
पुलिस के ढ़ीलेपन का फायदा उठाते हुए बदमाश बादली में एक बैंक की एटीएम को उखाड़ दिया। एटीएम में लाखों रुपयों की नगदी थी। बदमाशों ने एक अन्य बैंक के एटीएम को भी उखाड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए।
जानकारी के मुताबिक, चार अज्ञात बदमाशों में बादली-पेलपा मोड़ पर ओरियंटल बैंक की एटीएम मशीन उखाड़कर अपने साथ ले गए। मशीन में करीब 8 लाख 42 हजार रुपए की नगदी बताई जा रही है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटैज के अनुसार 4 बदमाशों ने करीब सवा चार बजे गाड़ी के सहारे एटीएम को उखाड़ा और अपने साथ ले गए। जाते समय बदमाशों ने कारपोरेशन बैंक का एटीएम उखाड़ने की भी कोशिश की, लेकिन कारपोरेशन बैंक का एटीएम उखाड़ नहीं सके। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की।

पढ़े—वाह मोदी वाह! ना गोली चलाई…ना हथियार उठाया..फिर भी खून के आंसू पीने को मजबूर हुआ पाकिस्तान

Related posts

हरियाणा : बॉयलर फटने से कई फैक्ट्रियों में लगी आग, 4 मरे—27 घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्कूल के कमरे की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

​कवि हरिओम पवार की कविता से प्रेरित होकर उमर खालिद पर चलाई थी गोली