भिवानी हिसार

सड़क दुर्घटना में हिसार के दंपती की दर्दनाक मौत, बेटा गंभीर

ढिगावा मंडी,
हिसार से जयपुर जा रही कार लोहारू-सिवानी स्टेट हाईवे पर हादसे की शिकार हो गई। गांव खरकड़ी और सिंघानी के बीच हादसा हुआ। कार तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई। इसके बाद कार सड़क किनारे लगे पेड़ों से जा टकराई। शुक्रवार रात हुए इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई। वहीं उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार को मृत दंपती का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को लोहारू हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां दंपती की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल उनके बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हिसार के प्रेम नगर निवासी अनुराग गुप्ता, उनकी पत्नी शालू गुप्ता और बेटा कान्हा हिसार से जयपुर जा रहे थे। कार को उनका बेटा कान्हा चला रहा था। कार जब लोहारू-सिवानी स्टेट हाईवे रोड पर गांव खरकड़ी और सिंघानी के बीच पहुंची तो संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार कार कई पलटे खाते हुए पेड़ से जा टकराई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार में सवार अनुराग गुप्ता और उनकी पत्नी शालू गुप्ता की मौके पर मौत हो गई। वहीं, उनका बेटा कान्हा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे में मृत महिला शालू गुप्ता की उम्र करीब 50 साल है। उनके पति अनुराग गुप्ता की उम्र करीब 54 साल बताई जा रही है। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहा उनका बेटा कान्हा गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही लोहारू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार तीनों घायलों को लोहारू सीएचसी में पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए है।

Related posts

अग्रोहा शक्तिपीठ में स्वतंत्रता सेनानी सीताराम चाचान ‘अग्रवाल’ की प्रतिमा का अनावरण

Jeewan Aadhar Editor Desk

सनातन धर्म की रक्षा के लिये कुर्बानी देने वालों को कभी भुलाया नहीं जा सकता : योगेन्द्र शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम 7 को पुष्पा कॉम्पलैक्स में : जांगड़ा