गुरुग्राम

झमाझम बारिश में डूबी साइबर सिटी

गुरुग्राम,
सोमवार को झमाझम बारिश के कारण साइबर सिटी डूब गई है। शहर के ज्यादातर इलाको में जलभराव (Waterlogging) की समस्या से जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। गुरुग्राम के सेक्टर 31, सेक्टर 40, सेक्टर 10, सेक्टर 37 जैसे दर्जनों इलाके जलमग्न को गए हैं।


जलभराव के कारण कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है। वहीं मानसून से पहले गुरुग्राम को जलभराव से बचाने के लिए प्रशासन किए गए पूरे इंतजाम और दावे आज हवा—हवाई होते दिखाई दिए।

Related posts

एसपीओ को कुचल कर भागी गाड़ी, पुलिस ने कई जगह पर दी दबिश

30—40 झु​ग्गियों में लगी आग, दमकल की गाड़िया पहुंची मौके पर

अरावली की पहाड़ी पर मिले 2 महिलाओं सहित तीन संदिग्ध शव