गुरुग्राम,
सोमवार को झमाझम बारिश के कारण साइबर सिटी डूब गई है। शहर के ज्यादातर इलाको में जलभराव (Waterlogging) की समस्या से जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। गुरुग्राम के सेक्टर 31, सेक्टर 40, सेक्टर 10, सेक्टर 37 जैसे दर्जनों इलाके जलमग्न को गए हैं।
#WATCH | Haryana: Parts of Gurugram face waterlogging after receiving rainfall this morning.
India Meteorological Department (IMD) forecasts 'Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers' for Gurugram today. pic.twitter.com/ovVwGTicB2
— ANI (@ANI) July 19, 2021
जलभराव के कारण कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है। वहीं मानसून से पहले गुरुग्राम को जलभराव से बचाने के लिए प्रशासन किए गए पूरे इंतजाम और दावे आज हवा—हवाई होते दिखाई दिए।