यमुनानगर,
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवर पाल गुज्जर का कहना है कि अभी हरियाणा में छठी से बारहवीं तक के स्कूल खोले गए हैं। अगर इसी प्रकार से कोरोना काबू रहा तो अगस्त महीने में ही पहली से पांचवी तक के स्कूल भी खोले जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा की हरियाणा में 137 संस्कृत मॉडल स्कूलों के 1179 पीजीटी लेक्चरर को इसलिए डिस्चार्ज किया गया क्योंकि उनके इन पदों पर 5 वर्ष पूरे हो गए थे और उन्हें ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीचर्स की कमी नहीं रहेगी, नए टीचर्स की भर्ती की जा रही है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि हरियाणा के कुछ स्कूल ऐसे हैं जो पुरानी बिल्डिंग में चल रहे हैं। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि जो स्कूल असुरक्षित बिल्डिंग में चल रहे हैं उनकी जानकारी लें और प्राथमिकता के आधार पर बिल्डिंग बनाई जाए ।