राजस्थान हिसार

आदमपुर : राधिका मर्डर केस अपडेट, सोमवार को होगा पोस्टमार्टम, राधिका के परिजन पहुंचे भादरा

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र के गांव निवासी राधिका व उसके बेटे प्रोमिस के शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा। गांव चूलि बागडियन निवासी राजेंद्र की बेटी राधिका ने करीब 2 वर्ष पहले भिरानी निवासी अपनी मौसी के लड़के प्रेम मेघवाल के साथ लव मैरीज की थी। प्रेम मेघवाल केले के गोदाम में मजदूरी का काम करता है।

राधिका के पिता राजेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि 5 माह पहले राधिका के बेटा हुआ था। इसके बाद करीब 3 माह से राधिका और प्रेम मेघवाल में अनबन रहने लगी थी। राधिका ने 4/5 बार परिजनों से प्रेम मेघवाल द्वारा मारपीट करने की शिकायत भी की थी। इसी कड़ी में 2/3 दिन पहले भी दोनों में काफी झगड़ा हुआ था।

आज भादरा पुलिस की सूचना पर जब वे राधिका के घर पहुंचे तो सब कुछ खत्म हो चुका था। वहीं राधिका के परिजनों के देर से पहुंचने के कारण आज पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इसके चलते सोमवार को राधिका और उसके बेटे प्रोमिस का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

आपसी प्यार की निशानी के चलते बेटे का नाम प्रोमिस रखा गया था। अचानक पति—पत्नी में इतनी नफरत कैसे पैदा हो गई कि पति अपनी पत्नी और बेटे का कातिल बन गया—इस सवाल का जवाब भादरा पुलिस द्वारा खोजना अभी बाकि है।

Shine wih us aloevera gel

Related posts

सफाई कर्मचारियों के साथ निगमायुक्त ने पटेल नगर की सडक़ों पर लगाई झाडू

रोडवेज टीएम, नर्स, आदमपुर में 5 लोग सहित 29 मिले कोरोना पॉजिटिव

11 नवंबर को हिसार में होने वाले कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk