फतेहाबाद

दोस्त के दगे ने ले ली शैलेंद्र की जान, चाकूबाजी में घायल शैलेंद्र ने तोड़ा दम

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

कबीर बस्ती में रविवार सुबह आपसी कहासुनी के बाद हुई चाकूबाजी में घायल हुए 3 युवकों में से एक ने उपचार के दौरान अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दम दिया। पुलिस ने मृतक शैलेंद्र के शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचा दिया है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को पंजाब के बुढलाढ़ा क्षेत्र से अपनी बहन के पास आए शैलेंद्र व रविंद्र ने कबीर बस्ती निवासी विशाल उर्फ टूंडा व दीपक के साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान आपस में कहासूनी के बाद शैलेंद्र और रविंद्र को चाकू मारकर जख्मी कर सड़क किनारे फैंक दिया। घायल रविंद्र ने पुलिस को बताया कि चाकू से उन पर हमला विशाल उर्फ टूंडा ने किया। वहीं विशाल ने पुलिस को चकमा देने के लिए अलग स्टोरी सुनाई। लेकिन विशाल की बातों से और रविंद्र के बयान से पुलिस को विशाल पर पूरा शक हो गया। शक का मुख्य कारण ये था कि शैलेंद्र और रविंद्र ने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी जबकि विशाल उर्फ टूंडा ने नाममात्र शराब का सेवन किया।

पुलिस को चकमा देने के लिए विशाल उर्फ टूंडा ने अपने हाथ पर भी चाकू मार लिया। वहीं हादसे के बाद दीपक मौके से फरार गया था। विशाल ने पुलिस को बरगलाने के लिए बताया कि वे चारों जब शराब पी रहे थे तो दूसरे गुट ने अचानक उन पर हमला कर दिया। जिसमें वे तीनों घायल हो गए।
सोमवार को उपचार के दौरान शैलेंद्र ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर विशाल उर्फ टूंडा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए तफतीश आरंभ कर दी है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जब थाने में बिकने लगी सब्जी..थानेदार के उड़े होश—जानें पूरा मामला

शराब ठेके पर दनादन चली गोलियां, 1 युवक की मौत—4 घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार किसानों की आय दौगुनी करने की दिशा में प्रयासरत : डा.रमेश यादव