फतेहाबाद

सफाई कर्मचारी हुए उग्र, चैयरमेन दर्शन नागपाल व उनके समर्थक से की धक्का—मुक्की

फतेहबाद (साहिल रुखाया)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल अब उग्र रुप धारण करने लगी है। इसी कड़ी में आज फतेहाबाद नगर पालिका के चैयरमेन दर्शन नागपाल को सफाई कर्मचारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। वे आज अपने कार्यालय में काम करने आए तो सफाई कर्मचारियों ने उनका घेराव कर लिया और कार्यालय में नहीं घुसने दिया। काफी देर तक दर्शन नागपाल सफाई कर्मचारियों के शांत होने का इंतजार करते रहे। लेकिन सफाई कर्मचारी शांत होने के स्थान पर उग्र होते गए।

इसी दौरान दर्शन नागपाल का एक समर्थक मामले की वीडियो अपने मोबाइल पर बनाने लगा। इस पर एक महिला सफाई कर्मचारी ने विरोध जताया। बाद में सफाई कर्मचारी उससे मोबाइल छीनने के आगे बढ़ गए और उससे धक्का—मुक्की करने लगे। मामले को बढ़ता देख दर्शन नागपाल अपने समर्थक को बचाने के लिए आगे आए तो उनके साथ भी धक्का—मुक्की होने के आसार बन गए।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने दर्शन नागपाल और उसके समर्थक को सफाई कर्मचारियों के बीच से निकाला। इसके बाद दर्शन नागपाल ने गाड़ी में बैठकर मौके से निकलने में ही अपनी भलाई समझी। उनके जाते ही सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका का मुख्य गेट बंद कर दिया और अपना प्रदर्शन जारी रखा।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

5 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म, मोहल्ले के युवक पर आरोप, आरोपी फरार

जिला में 51 पशु चिकित्सकों की टीम करेगी पशुओं का टीकाकरण, लगाए जाएंगे मुंहखुर व गलघोटू के टीके

8 जनवरी को संभलकर करे यात्रा, रोडवेज कर्मचारी करेंगे चक्का जाम

Jeewan Aadhar Editor Desk