नई दिल्ली,
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक से पहले देश के तीन बड़े बैंकों ने शुक्रवार को बेंचमार्क ऋण दर यानी कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) आधारित दर में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। ये तीन बड़े बैंक है एसबीआई, पीएनबी और आईसीआईसीआई बैंक। इससे उपभोक्ताओं के लिए कर्ज महंगा होगा। नई दरें आज से प्रभावी हुई। एसबीआई ने सभी तीन वर्ष तक की विभिन्न परिपक्वता अवधि की बेंचमार्क ऋण दर में 0.10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई ने एक दिन और एक महीने की अवधि की कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को 7.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.9 प्रतिशत कर दिया है। वहीं तीन साल की परिपक्वता अवधि वाले ऋण के लिए ब्याज दर को 8.35 प्रतिशत से बढ़कर 8.45 प्रतिशत किया है। वहीं, पीएनबी ने तीन वर्ष और पांच वर्ष अवधि के लिए एमसीएलआर को बढ़ाकर क्रमश : 8.55 प्रतिशत और 8.7 प्रतिशत किया है। पीएनबी ने आधार दर को भी 9.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.25 प्रतिशत किया।
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसने पांच वर्ष अवधि की एमसीएलआर दर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8.70 प्रतिशत किया। साथ ही एक वर्ष और तीन वर्ष की अवधि के ऋण के लिए भी एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। सूत्रों ने कहा कि अन्य बैंक भी जल्द ही इसी राह पर चलेंगे। अधिकांश आवास और वाहन ऋण एमसीएलआर से जुड़े हैं।