हिसार

आदमपुर की नरकीय हालत पर बोले डिप्टी स्पीकर ‘ऊपर से नीचे तक सारा सौदा खराब कर रखा है’..फिर कर दिया तीन अधिकारियों का पूरा सौदा खराब, पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईएन, SDO और JE निलंबित

आदमपुर,
आदमपुर में पब्लिक हेल्थ विभाग में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा की एक कमेटी ने आदमपुर का दौरा किया। यहां पर रेस्ट हाउस में कमेटी ने लोगों से पूरी जानकारी ली। इस दौरान भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी, कांग्रेसी नेता प्रदीप बैनिवाल, भूपेंद्र कासनियां, कृष्ण गर्ग, पवन जैन, समाजसेवी जगदीश भादू, राकेश कालीराणा, दलीप जांगड़ा,अमरदीप ज्याणी,सुधीर काकड़, संजय सोनी ने डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा के साथ पूरी कमेटी को जमीनी हकीकत बताते हुए भ्रष्टाचार की पूरी कहानी उनके समक्ष रखी। बाद में कमेटी ने पूरे आदमपुर का पैदल दौरा किया। गलियों में जलभराव व सिवरेज बिछाने की अनियमिताएं देखने के बाद पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईएन, SDO और JE को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई जलभराव की गंभीर समस्या और विकास कार्यों में लेट-लतीफी व धांधली की शिकायतों के बाद की गई है।

विधानसभा कमेटी, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा कर रहे थे, आदमपुर हलके में बिजली, पानी, सिंचाई और सड़कों से जुड़े कामों की जांच करने पहुंची थी। यहां पब्लिक हेल्थ विभाग के कामों में गंभीर कमियां और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थी। जांच के दौरान, डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने स्थिति देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “ऊपर से नीचे तक सारा सौदा खराब कर रखा है।” इसके तुरंत बाद, उन्होंने मौके पर ही तीनों अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।

आदमपुर में जल निकासी न होना सबसे बड़ी समस्या है। हाल ही में हुई बारिश के बाद पूरा आदमपुर बारिश के पानी से लबालब हो गया था। बार—बार अधिकारियों को फोन करने के बाद पानी निकासी को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। जिसके चलते शिकायतें बढ़ गई थी। गलियों की सड़कों पर भी बारिश के बाद अक्सर पानी भरा रहता है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसी शिकायत के आधार पर, 12 विधायकों की कमेटी आदमपुर हलके का दौरा करने पहुंची थी। कमेटी में डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा के अलावा विधायक मोहम्मद इलियास, लक्ष्मण यादव, नरेश सेलवाल, कपूर सिंह, सतीश कुमार, सतपाल जांबा, मोहम्मद इजराइल, मामन खान, बलवान सिंह दौलतपुरिया, बिमला चौधरी और मंजू चौधरी शामिल थी। इस दौरान आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश भी कमेटी के साथ मौजूद रहे। बता दें, चंद्रप्रकाश ने विधानसभा में इस मुद्दे को बड़े जोर—शोर से उठाया था। इस बारे में वे लगातार संघर्ष करते हुए भी दिखाई दिए।

यह पहली बार नहीं है जब आदमपुर में इस तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं। 7 महीने पहले, 13 दिसंबर 2024 को, विजिलेंस ने भी आदमपुर विधानसभा में रेड कर 35 करोड़ रुपये के एक बड़े सीवरेज प्रोजेक्ट में धांधली पकड़ी थी। यह सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट पिछले करीब डेढ़ साल से चल रहा है और इसे पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई के कार्यकाल में शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य आदमपुर में सीवरेज लाइन बिछाकर जल निकासी की समस्या का समाधान करना था, लेकिन आरोप है कि यह प्रोजेक्ट अफसरों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

विजिलेंस की प्रारंभिक जांच में कई तरह की धांधली सामने आई थी। सबसे बड़ी खामी यह थी कि सीवरेज लाइन को बिछाने से पहले किसी तरह के बेस का इस्तेमाल नहीं किया गया था, जबकि नियमानुसार, पाइप लाइन डालने से पहले नीचे बेस बनाना जरूरी होता है। प्रोजेक्ट की डीपीआर (DPR) में बेस बनाने का जिक्र है और इसकी लागत भी डाली गई है। इसके अतिरिक्त, सीवरेज लाइन ढाई फुट की गहराई में ही बिछाई जा रही थी, जबकि नियमों के अनुसार 5 से 6 फुट की गहराई अनिवार्य है। इस जांच टीम में विजिलेंस हेड ऑफिस के एसई दीपक गोयल और हिसार विजिलेंस अफसर अजीत कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे। इन लगातार मिल रही शिकायतों और जांचों के बाद हुए निलंबन से विभाग में हड़कंप मच गया है।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

प्रधानमंत्री जन औषधि के तहत जनता को दी जा रही सराहनीय सेवा : डा. रतना भारती

लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर में साइकिल स्टैंड व दुकानों का ठेका 28 को

आदमपुर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शोभा यात्रा 7 को, एक हफ्ते चलेगा पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम