हिसार

आदमपुर को दमे से बचाने की गुहार, पेरिस बनाने के नाम पर गुमराह करने वाले अमेरिका जा बैठे- भूपेन्द्र सिंह कासनियां

आदमपुर,
सरकार और उसके स्थानीय नुमाइंदो के कारण यहां के निवासियों के स्वास्थ से खिलवाड़ हो रहा है। वर्षों से पेरिस बनाने के नाम पर जनता को गुमराह करने वाले खुद को अमेरिका में आराम फरमा रहे है और यहां के लोगों को नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है। यहां के लोगों के फेफड़ों में काफी हद तक धूल का सम्राज्य होता जा रहा है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह कासनियां द्वारा जारी बयान में कही।

उन्होंने बताया कि मंडी आदमपुर और जवाहर नगर में सड़कों, सीवरेज के कार्यों में सम्बंधित विभागों की भारी सुस्ती के कारण शहर में मेडिकल इमरजेंसी की हालात हो गई है। हर जगह सड़क उखाड़े हुए 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है। वाहनों के चलने से मिट्टी पणे (बारीक मिट्टी) में तब्दील हो चुकी है। इसके चलते धूल के गुबार आदमपुर में छाए रहते हैं।

कांग्रेस नेता भूपेन्द्र कासनियां ने बताया कि शहर की सड़कें आदमपुर बाईपास से टेल मंदिर होते कपास मंडी तक,बस अड्डे से अग्रसेन चौक व मार्केट कमेटी दफ्तर तक, मार्केट कमेटी से दड़ौली फाटक तक और बस अड्डे से क्रांति चौक तक की सड़कों पर खतरनाक भारी पणा उड़ कर शहर वासियों की सांसों को रोक रहा है।

सुबह—शाम शहर में सैर करते वक्त काफी लोगों को इस धूल से सांस लेने की भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। फसली सीजन आने से वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी से धूल के गुबार सारे दिन छाए रहते हैं। सड़कें की व्यवस्था दुरुस्त न किए जाने के कारण किसानों को अन्य मंडियों में जाना पड़ रहा है। इससे हेल्थ ओर वेल्थ दोनों का नुकसान हो रहा है। सड़कों पर फोरी तोर पर बालू रेत डाल कर पानी का छिड़काव तत्काल शुरू किया जाना चाहिए जिससे धूल न उड़े।

सरकार वाले नेता आदमपुर के खस्ताहाल और प्रदूषण के कारण विदेशों में पलायन कर गए हैं। आदमपुर के बुजर्गों महिलाओं, युवाओं व बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा बढ़ रहा है। मंडी में आने वाले किसानों के वाहनों व अन्य साधनों में टूट—फूट व हादसों का भय रहता है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि स्वच्छ भारत का नारा देने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हिसार आ रहे हैं उनके नारे को सरकारी विभाग बट्टा लगा रहे हैं।

हिसार प्रशासन के मुखिया से हमारी प्रार्थना है कि वे आदमपुर की व्यवस्था को आकर देखें और यहां भ्रष्टाचार और अनदेखी के कारण जो विकास की स्पीड शून्य हो चुकी है—उसे सुचारु किया जाएं। जो अधिकारी और ठेकेदार लापरवाही बरत रहे है उनके नई वार्सल ढेबरी लगा के चूड़ी टाइट की जाए ताकि यहां के लोगों को नरकीय जीवन से छुटकारा मिल सके।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

आदमपुर क्षेत्र में कोरोना ने फिर ली 2 जान

29 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हर त्योहार का अपना महत्व, मिलजुल कर मनाएं खुशी : कुलपति