हिसार

आदमपुर स्वर्णकार समाज ने प्रकाश सोनी को दी क्लीन चिट, बनाया पुन: प्रधान, संजय सोनी बने सचिव

आदमपुर,
भारतीय स्वर्णकार समाज की महत्वपूर्ण बैठक आज व्यापार मंडल धर्मशाला में गजानंद सोनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाज से जुड़े सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। बैठक में आदमपुर स्वर्ण समाज की कार्यकारिणी का पुनः गठन किया गया। इससे पहले सभी लोगों ने आदमपुर स्वर्णकार समाज के प्रधान प्रकाश सोनी के खिलाफ रचे गए षड़यंत्र की निंदा की गई। इस दौरान घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए पूरे स्वर्णकार समाज ने प्रकाश सोनी का साथ देने का विश्वास दिया।

इसके बाद हिसार, सिरसा, भट्टू, नाथूसुरी चौपटा,भादरा, नोहर, उकलाना, बरवाला, गुरुग्राम व फतेहाबाद से आएं स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने सिरसा से आएं गजानंद सोनी को चुनाव अधिकारी चुनते हुए आदमपुर स्वर्णकार समाज का चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस दौरान पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से बनाई गई। आदमपुर स्वर्णकार समाज ने प्रकाश सोनी कोहली वाले पर विश्वास जताते हुए पुन: प्रधान चुना गया। संजय सोनी को सचिव, कोषाध्यक्ष राधेश्याम सोनी, उपप्रधान छोटूराम सोनी व पर्वत सोनी तथा मीडिया प्रभारी सतीश सोनी को चुना गया। वहीं संरक्षक पटेल सोनी व रमेश सोनी को बनाया गया। इसके बाद कार्यकारिणी बनाने की जिम्मेदारी नवनियुक्त पदाधिकारियों को सौंपी गई।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

शहरवासी सेग्रीगेशन की आदत को अपनाये, अपने घर में गीला व सूखा कूड़ा करें सेग्रीगेट : निगम आयुक्त

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने शहर के कई क्षेत्रों में बांटा जरूरतमंदों को राशन

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी वर्ग के पदों में कटौती सीधा जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़