हिसार

आदमपुर : महिला ने बुजुर्ग का मुहं काला करके किया पुलिस के हवाले, साजिश की जताई संभावना

आदमपुर,
जवाहर नगर में दिन—दहाड़े अकेली महिला के घर में जाना एक बुजुर्ग को काफी भारी पड़ गया। महिला ने आसपास के लोगों को बुला लिया। इसके बाद महिला ने बुजुर्ग का मुंह काला कर दिया और आदमपुर पुलिस को बुला लिया। पुलिस बुजुर्ग को थाने में ले गई। समाचार लिखें जाने तक काफी लोग थाने में एकत्रित थे। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए बुजुर्ग से गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं इसे कुछ लोग साजिश करार दे रहे है।

आरोप है कि बुजुर्ग एक समाज का अध्यक्ष है। महिला भी उसी समाज से तालुक्क रखती है। महिला के बेटे का कुछ दिन पहले अपने परिवार के कुछ लोगों से झगड़ा गया था। इसी मामले में समझौता करवाने के लिए अध्यक्ष होने के नाते बुजुर्ग मंगलवार को महिला के घर गया। आरोप है कि बुजुर्ग ने इस दौरान महिला से गलत नीयत से बातचीत व आपतिजनक हरकत की। इसी कड़ी में बुधवार दोपहर को बुजुर्ग फिर महिला के घर आ गया।

उसने महिला को अकेला पाकर संबंध बनाने की बात कही। महिला ने उसे अंदर बैठने को कहा तो बुजुर्ग ने कपड़े उतार दिए। जब वह केवल बनियान और कच्छे में था तो महिला ने अपने पड़ोसियों व परिजनों को मौके पर बुला लिया। बाद में महिला ने बुजुर्ग का मुंह ​काला कर दिया। इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।इसके बाद उसे आदमपुर पुलिस ​को बुलाकर उसके हवाला कर दिया।

साजिश की जताई संभावना
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग आदमपुर में एक बड़े समाज का 2012 से अध्यक्ष है। ऐसे उसकी इस हरकत की चर्चा आग की तरह शहर में फैल गई। वहीं समाज के अधिकतर लोगों ने इसे एक बड़ी साजिश बताया है। उनका कहना है कि यह केवल उनको बदनाम करने की नीयत से रची गई साजिश भर है।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

पीएनबी के चीफ मैनेजर आरके सिन्हा हुए सेवानिवृत्त

टीले के रूप में बदल चुके महाराजा अग्रसेन के महल की खुदाई करवाए सरकार : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

कुलदीप बिश्नोई की टीआरपी बढ़ाने आये मुख्यमंत्री: इनेलो