हिसार

आदमपुर गौशाला के तुड़ी के गोदाम में लगी आग, गौभक्तों और युवाओं ने जोश से पाया आग पर काबू

आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्रीकृष्ण गौशाला के गोदाम में वीरवार को अचानक आग लग गई। गौवंश के लिए स्टॉक की गई हजारों क्विंटल तुड़ी इस आग में जलकर राख हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसे काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग पर पूर्ण रुप से काबू पाने के लिए गौभक्त, युवा, ग्रामीण गोदाम के दूसरी तरफ से तुड़ी को बाहर निकालने में जुटे हुए है।

जानकारी के मुताबिक, गौशाला में गौवंश के सालभर के खाने के लिए तुड़ी का स्टॉक गोदाम में किया गया था। लाखों रुपयों की लगात से गोदाम में हजारों क्विंटल तुड़ी का ताजा स्टॉक किया जा रहा था। इसी दौरान वीरवार दोपहर को अचानक तुड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने काफी विकराल रुप धारण कर लिया। गौशाला के कर्मचारियों ने इसी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने इतना अधिक भयंकर रुप धारण कर लिया कि गोदाम की मोटी दिवारें भी भट्ठी की तरह तपने लगी।

सूचना मिलते ही सैंकड़ों की संख्या में गौभक्त, ग्रामीण और युवा गौशाला पहुंचे और गौवंश को सुरक्षित दूरी पर लेकर गए। इस दौरान ट्रैक्टरों, टैंकरों, पाइप की मदद से आग को कंट्रोल करने की कोशिश की गई। लेकिन बेकाबू आग लगातार भयंकर रुप धारण करती गई। इसी दौरान अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास आरंभ कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बता दें, आदमपुर की श्रीकृष्ण गौशाला क्षेत्र की सबसे बड़ी गौशालाओं में से एक है। इसमें 1200 से ज्यादा गौवंश का पालन किया जा रहा है। ऐसे में तुड़ी के गोदाम में आग लग जाने से लाखों रुपयों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

भयंकर आग में युवाओं का जोश काबिले तारीफ
एक तरफ भरी दोपहरी में आग अपना तांडव मचा रही थी तो दूसरी तरफ गौभक्त व युवाओं का जोश चरम पर था। भयंकर गर्मी के बीच गौभक्त और युवा न केवल गोदाम के बीच जा पहुंचे बल्कि सैंकड़ों क्विंटल तूड़ी को कुछ ही पल में गोदाम से बाहर निकालकर आग को जल्द काबू पाने में काफी बड़ी भूमिका निभाई। युवाओं और गौभक्तों ने आग के बीच कार सेवा करके बड़ी मात्रा में गौ—चारा बचाया साथ ही आग को भी काबू करने में अह्म भूमिका निभाई।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

​क्रिकेट मैच पर सट्टा खाईवाली करते 2 गिरफ्तार, 71 हजार की नगदी बरामद

बजरंग गर्ग ने देश में सुख शान्ति के लिए किया हवन-यज्ञ

गति और संतुलन से जाना अनुशासन