हरियाणा

भिंडावास बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का पक्षी विहार स्थल

झज्जर।

प्राकृतिक नजारों का आनंद सीएम मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज भिंडावास पक्षी विहार का दौरा किया। इस दौरान कृषिमंत्री ओपी धनखड़ ने सीएम का यहाँ पहुँचने पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ​इस दौरान भिंडावास के प्राकृतिक नजारों का आनंद लिया। बाद में उन्होंने भिंडावास में पक्षियों के उपचार के लिए बर्ड डिस्पेंसरी बनाने की घोषणा की। साथ ही भिंडावास को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विदेशों में भी इस पक्षी विहार का प्रचार करने की बात कही। इसके लिए सरकार ​इस पक्षी विहार की साइट बनाकर ऑनलाइन प्रचार करेगी ताकि विदेशी पर्यटक यहां भ्रमण करने के आ सके। सीएम ने कहा स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए यहां गाइड बनाने के लिए तीन महीने का कोर्स रेडक्रास की मदद से करवाया जायेगा। कोर्स के बाद युवा आधिकारिक गाइड बनकर पर्यटकों को बर्ड सेंचुरी का भ्रमण करवा सकेंगे। सीएम ने कहा कि भिंडावास की अधिक रमणीय स्थल बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। कृषिमंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने गुजरात के कच्छ की तर्ज पर भिंडावास को विकसित करने के लिये मुख्यमंत्री को यहां का ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए अनुरोध किया।

Related posts

उपायुक्त से मांगी रिश्वत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्नी ने भेजी फर्जी प्रोफाइल से अश्लील फोटो, पति की गई जॉब

अब क्या होगा गोपाल कांडा का, फिर बढ़ने लगी कांडा की मुश्किलें