धर्म

परमहंस संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—435

एक आदमी को काम के सिलसिले में अपने गाँव से शहर जाना था। चूँकि वह बेरोजगार था और गाँव में उसे कोई काम उपलब्ध नहीं था, इसलिए उसने शहर जाकर काम ढूंढने का निश्चय किया। गांव से शहर की यात्रा करने के लिए कोई साधन करने लायक पैसे भी उसके पास नहीं थे, इसलिए वह पैदल ही निकल पड़ा।

मार्ग में घना जंगल था। उसे जंगली जानवरों से भय लगा किन्तु कोई चारा न देख वह जंगल में प्रवेश कर गया। कुछ आगे जाने पर अचानक एक पेड़ से एक बड़ा-सा बंदर उसके सामने कूदा।
आदमी भय के मारे जहाँ का तहाँ खड़ा रह गया। बंदर ने आदमी से उसके विषय में पूछा। इस पर आदमी ने अपनी पूरा व्यथा बंदर को सुनाई।

तब बंदर ने उसकी हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया, किन्तु यह शर्त रखी कि तुम मुझे एक क्षण भी बिना काम के मत रखना अन्यथा मैं तुम्हें मार डालूंगा। आदमी ने उसकी शर्त मान ली। बंदर उस दिन से आदमी के सारे काम करने लगा। जब कोई काम नहीं होता तो आदमी उसे सीढ़ी लाने को कहता और उसे पर ऊपर नीचे चढ़ने-उतरने का आदेश देता। इस प्रकार बंदर आदमी का गुलाम बन गया।

धर्मप्रेमी सुंदरसाथ जी, बंदर मानव-मस्तिष्क का प्रतीक है। यदि हम अपने मस्तिष्क को सदैव विभिन्न कार्यों में लगाए रखेंगे, तो यह सदैव रचनात्मक ऊर्जा से भरा रहकर सकारात्मक परिणाम देगा। किन्तु उसे निष्क्रिय रखते हुए कोई काम नहीं करेंगे, तो वह ध्वंसात्मक प्रकृति का हो जाएगा। इसलिए कहा गया है कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

परमहंस स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से-24

Jeewan Aadhar Editor Desk

परमहंस संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—430

स्वामी सदानंद के प्रवचनो से—174

Jeewan Aadhar Editor Desk