हिसार

फिरोज गांधी मेमोरियल महाविद्यालय के स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष का विदाई समारोह हुआ सम्पन्न

आदमपुर,
फिरोज गांधी मेमोरियल महाविद्यालय, आदमपुर के स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थी एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे। इस समारोह का आयोजन स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिन्होंने इसे यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा ने की। उनके साथ डॉ. नरेश, डॉ. रामकुमार, अजय, उपस्थित रहे।
विदाई समारोह के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. पूजा अहलान ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के समग्र विकास का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “महाविद्यालय से मिली शिक्षा और अनुभव जीवनभर आपके साथ रहेंगे। अपने मूल्यों को बनाए रखते हुए, समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें।”

डॉ. नरेश ओर डॉ रामकुमार ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जीवन में चुनौतियाँ आएंगी, लेकिन लगन और दृढ़ संकल्प के साथ उन्हें पार किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और महाविद्यालय में बिताए गए वर्षों की यादों को संजोया।प्राध्यापक अजय ने छात्रों को भविष्य में सफलता के लिए प्रेरित किया।

समारोह के दौरान छात्र संजय बांगड़वा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह महाविद्यालय केवल एक शिक्षण संस्थान ही नहीं, बल्कि हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। यहाँ के शिक्षकों का मार्गदर्शन और सहपाठियों के साथ बिताया गया समय हमेशा याद रहेगा। हम अपने शिक्षकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमें सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।”

महाविद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी गईं और कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस मौके पर स्नातकोत्तर के अनेक छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Shine wih us aloevera gel

Related posts

वर्तमान समय परमात्मा के अवतरण का समय

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमी के मरने पर भी आधार कार्ड संख्या दर्ज करना अनिवार्य

भारत बंद में हरियाणा की सभी अनाज मंडियों में रही पूर्ण हड़ताल : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk