धर्म

परमहंस संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से— 449

एक बार महर्षि भारद्वाज को कठोर तपस्या का विचार आया। इसके लिए वे एक गुफा में चले गए। तपस्या करते हुए उन्हें अनेक वर्ष हो गए, कितु वे गुफा से बाहर नहीं आए। उनकी तपस्या से घबराकर इंद्र वहां आए और उन्होंने गुफा के बाहर से आवाज लगाई- “मुनि भारद्वाज आप कहां हैं ?’

महर्षि ने उत्तर दिया- ‘कौन है जो मेरी तपस्या में बाधा डाल रहा है? यहां से चले जाओ।’ इंद्र वापस चले गए। दो दिन बाद वे फिर आए और मुनि को पुकारा। उस दिन भी अंदर से वही जवाब मिला। देवराज इंद्र वापस लौट गए। अगले दो दिनों बाद वे पुनः आए और बोले- “महर्षि मैं इंद्र हूं। आप बाहर आने की कृपा करें।

‘इंद्र का नाम सुनते ही महर्षि गुफा से बाहर आकर बोले- “देवेंद्र! मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूं?’ इंद्र ने कहा- “मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं।’ महर्षि बोले- ‘मैं तो एक निर्धन ब्राह्मण हूं। मेरे पास आपको देने के लिए क्‍या है? यह सुनकर इंद्र ने कहा- “जिसके पास दुनिया में ज्ञान, विद्या और धर्म हो, उससे बढ़कर कोई धनी नहीं।

वास्तव में निर्धन तो वह है, जिसके पास धन है, किंतु बुद्धि और ज्ञान नहीं है। आप अपने ज्ञान से लोगों को जागृत करिए। इस गुफा से बाहर निकलकर जन-समाज में जाइए और अधर्म को रोकिए। अपने ज्ञान का उपयोग कर समाज को चेतनायुक्त बनाइए।’ महर्षि ने इंद्र की बात मान ली। वे लोगों में ज्ञान की ज्योति जलाने के कार्य में जुट गए।

धर्मप्रेमी सुंदरसाथ जी, वास्तव में निज तक सीमित ज्ञान स्वयं को ही लाभ पहुंचाता है। जबकि जनता के बीच उसका प्रसार सामाजिक कल्याण को साकार करता है। इसलिए ज्ञान को सदा फैलाते रहे ताकि समाज अज्ञान के अंधेरे से बाहर निकल सकें।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

परमहंस स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—113

Jeewan Aadhar Editor Desk

परमहंस स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—25

Jeewan Aadhar Editor Desk

परमहंस स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—58

Jeewan Aadhar Editor Desk