हिसार

चलती आॅटो में गैंगरेप के एक आरोपी ने रिकॉर्ड करवाई पूरी घटना, कोर्ट ने भेजा जेल

हिसार,
पुलिस प्रशासन ने एक दिन पहले छोटी सातरोड़ से कैंट के मुख्य द्वार तक के रास्ते के बीच चलते ऑटो में एक महिला से सामूहिक दुराचार करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने बीती देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी सैनियान मोहल्ला के समीप रहने वाला नितिन बिहारी है। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इससे पहले आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में भी पुलिस ने जानकारी जुटा ली है और उम्मीद है कि जल्द ही अन्य दोनों आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में हो सकते हैं। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
पकड़े गए दुराचार के आरोपी नितिन बिहारी से जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि उन्होंने छोटी सातरोड़ से कैंट के मेन गेट के बीच महिला से एक के बाद एक ने दुराचार किया। उसने इस बात को भी स्वीकारा कि विद्युत नगर के बाद ऑटो में वे तीनों तथा एक महिला ही थी। महिला को इस बात का अंदेशा था कि ऑटो में सवार दो अन्य आरोपी सवारी हैं। मगर महिला को अकेला जानकर आरोपियों ने उसे पहले तो पकड़ लिया। इस पर महिला ने उन्हें कहा कि वे उससे उसका पैसा, पर्स और मोबाइल ले लें, मगर और कुछ न करें।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

हिसार ऑटो रेप मामले में कोर्ट में पेश करते हुए

आरोपी ने कहा कि उस वक्त वह ऑटो चला रहा था और उसके दोस्तों ने महिला को धमकी दी कि वे उसे अपनी हवस का शिकार बनाएंगे और यदि किसी को भी इस बारे में बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। दुराचार के आरोपी ऑटो को छोटी सातरोड़ से बड़ी सातरोड़ को जाने वाली लिंक रोड पर ले गए और वहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाकर कैंट के मेन गेट के साथ बने फुट ओवरब्रिज के नजदीक गिराकर चले गए थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

अग्रोहा रोड से हैफेड के गोदाम तक सीसी सड़क का जल्द हो निर्माण : चेयरमैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : लेडिज मार्केट से महिला लापता

Jeewan Aadhar Editor Desk

डिजि लॉकर में सहेजकर रखें अपने जरूरी दस्तावेज : मीणा

Jeewan Aadhar Editor Desk