हिसार

सीसवाल, काबरेल से लेकर चूलि—दड़ौली तक कई गांवों की बिजली रहेगी आज बाधित

आदमपुर,
शनिवार को मरम्मत के चलते कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। निगम के एसडीओ देशदीप हंसु ने बताया कि गांव सीसवाल, चूली व मोड़ाखेडा स्थित 33 केवी सब स्टेशन में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को सुबह साढे आठ बजे से साढे ग्यारह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

एसडीओ के अनुसार मरम्मत कार्य के चलते सीसवाल, ढाणी सीसवाल, काबरेल, सलेमगढ़, मिंगनीखेड़ा, लाडवी, बगला, जाखोद, तेलनवाली, कुतियावाली, चूलि बा​गड़ियान, चूलि कलां, चूलि खूर्द, दड़ौली, मोहब्बतपुर, ढाणी मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, घुड़साल आदि गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Related posts

ताला तोड़ सोने—चांदी के जेवर व हजारों की नगदी ले उड़े चोर

किसानों को समय पर गुणवत्तापरक बीज उपलब्ध करवाना प्राथमिकता : प्रो. बीआर कम्बोज

मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए सावधानी जरूरी : सिविल सर्जन