देश

नेता ने जवानों को दी गाली, SP ने कराया चुप

पुंछ,
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जवानों के खिलाफ अपशब्द कहना एक विधायक को महंगा पड़ गया। कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ के बीच जैसे ही विधायक ने जवानों को लेकर कुछ आपत्तिजनकर टिप्पणी की, वहां मौजूद पुलिस अधीक्षक राजीव पांडेय ने उन्हें चुप करा दिया। इस बीच विधायक और एसपी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। विधायक और एसपी के बीच नोकझोंक का यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो के बाद लोगों ने विधायक के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
दरअसल, यहां एक निजी कार्यक्रम में नैशनल कॉंफ्रेंस के विधायक जावेद राणा पहुंचे थे। राणा ने मंच से जवानों के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। कार्यक्रम में मौजूद एसपी राजीव ने इस बयान पर वहीं आपत्ति दर्ज कराई। विधायक को बीच में ही रोकते हुए पांडेय ने कहा कि वह जो कह रहे हैं, वह गलत है। इसके बाद लोगों की भीड़ के बीच ही दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। इस बीच विधायक के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में जब एसपी ने मामला दर्ज करने की बात कही तो विधायक जावेद राणा अपने समर्थकों को चुप करवा दिया।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

बेटे के आतंकी बनने पर मां ने छोड़ा खाना, आतंकी संगठन से बेटे को लौटाने की अपील

30 साल पुराने केस में सिद्धू के खिलाफ SC में सुनवाई शुरू

दिल्ली से भागा कोरोना मरीज हरियाणा में गिरफ्तार, सम्पर्क में आने वालों को खोज रही पुलिस