नई दिल्ली,
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में जीत के बाद आज बीजेपी के संसदीय दल की पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं। संसद परिसर स्थित लाइब्रेरी बिल्डिंग में पीएम के पहुंचते ही बीजेपी नेताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जीत का लड्डू पीएम को खिलाया। उधर, बैठक में ही केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
#WATCH: Earlier Visuals from BJP's Parliamentary Party meeting underway at Parliament Library Building in Delhi. pic.twitter.com/TZAX6OBw8h
— ANI (@ANI) December 20, 2017
बीजेपी के संसदीय दल की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब एक तरफ तो दो राज्यों में बीजेपी को शानदार जीत मिली है तो वहीं संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस उसे घेरने की कोशिश कर रही है। ऐसे में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मनमोहन सिंह पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस बीजेपी से माफी मंगवाने पर अड़ी है। इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, रविशंकर प्रसाद समेत पार्टी के सभी सांसद मौजूद हैं। दिलचस्प यह है कि आज ही कांग्रेस के सांसदों की भी बैठक होने वाली है। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
Delhi: Inside visuals of BJP's parliamentary party meting underway at Parliament's Library Building. pic.twitter.com/VeoNZ9E446
— ANI (@ANI) December 20, 2017
पीएम मोदी सांसदों को संबोधित भी करेंगे। वह संसद में पैदा हुए गतिरोध को खत्म करने के लिए रणनीति बनाने पर सांसदों से बात कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम गुजरात और विधानसभा चुनावों में मिली जीत की भी चर्चा कर सकते हैं। गौरतलब है कि 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा 35 पार कर लिया है। 44 सीटें जीतकर वह सरकार बनाने जा रही है। वहीं, गुजरात में भी बीजेपी ने 182 सदस्यों वाली विधानसभा में 99 सीटें जीत ली हैं।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे