देश

बीजेपी के संसदीय दल की बैठक, संसद में कांग्रेस के हमले पर बनेगी रणनीति

नई दिल्ली,
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में जीत के बाद आज बीजेपी के संसदीय दल की पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं। संसद परिसर स्थित लाइब्रेरी बिल्डिंग में पीएम के पहुंचते ही बीजेपी नेताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जीत का लड्डू पीएम को खिलाया। उधर, बैठक में ही केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।


बीजेपी के संसदीय दल की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब एक तरफ तो दो राज्यों में बीजेपी को शानदार जीत मिली है तो वहीं संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस उसे घेरने की कोशिश कर रही है। ऐसे में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मनमोहन सिंह पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस बीजेपी से माफी मंगवाने पर अड़ी है। इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, रविशंकर प्रसाद समेत पार्टी के सभी सांसद मौजूद हैं। दिलचस्प यह है कि आज ही कांग्रेस के सांसदों की भी बैठक होने वाली है। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार


पीएम मोदी सांसदों को संबोधित भी करेंगे। वह संसद में पैदा हुए गतिरोध को खत्म करने के लिए रणनीति बनाने पर सांसदों से बात कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम गुजरात और विधानसभा चुनावों में मिली जीत की भी चर्चा कर सकते हैं। गौरतलब है कि 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा 35 पार कर लिया है। 44 सीटें जीतकर वह सरकार बनाने जा रही है। वहीं, गुजरात में भी बीजेपी ने 182 सदस्यों वाली विधानसभा में 99 सीटें जीत ली हैं।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री के घर से सोने—चांदी के जेवर व नगदी चोरी

गुजरात टॉपर बना जैन भिक्षु

मनाही के बावजूद 2000 बाइकों के साथ निकले हार्दिक पटेल

Jeewan Aadhar Editor Desk