फतेहाबाद

पोती की मौत की खबर सुनते ही दादी ने त्याग दिए प्राण

फ़तेहाबाद (साहिल रुखाया)
नए साल पर घर से पैसे लेकर टॉफी लेने बस स्टैंड की तरफ बनी दुकान आ रही आठ साल की मासूम की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के गांव धोलू की है। अपनी परी जैसी पोती की मौत का समाचार सुनकर दादी सहन नहीं कर पाई और सदमे में उसकी भी मौत हो गई।
नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंध बने और 3300 रुपए से लेकर 70 हजार 900 रुपए मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जानकारी के मुताबिक, भूना क्षेत्र के गांव धोलू में नए साल के आगमन पर खुशियों पर उस समय ग्रहण लग गया जब अपनी दादी से पैसे लेकर दुकान से टॉफी लेने आ रही है मासूम गुड़िया को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया। गुड़िया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुड़िया के मौत की खबर जैसे ही घर पर पहुंची तो गुड़िया की दादी एकदम सदमें में चली गई और उसकी उसी समय मौत हो गई। जीवन आधार न्यूज पोर्टल में पत्रकार बने .. 72 हजार रुपए से 3 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज व अन्य सुविधाएं ले..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

नववर्ष के अवसर पर एकसाथ गांव के एक ही घर में दो मौत हो जाने से शोक की लहर फैल गई। शोक के चलते गांव का बाजार बंद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर गुड़िया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दादी—पोती में ज्यादा प्यार
गुड़िया के पिता अनील के अनुसार दादी—पोती में बहुत गहरा प्रेम था। आज सुबह भी गुड़िया ने सबसे पहले उठकर दादी को नए साल की बधाई देते हुए आशीर्वाद लिया था। इसके बाद दादी ने उसे टॉफी खाने के पैसे दिए थे। दोनों एक साथ खाना खाती थी और सोती भी एक साथ थी। अब दोनों दुनियां से भी एक साथ विदा होकर परिवार को कभी न भरने वाला जख्म दे गई।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

देश डूबा शोक लहर में—कांग्रेस की रैली में लगे ठुमके

Jeewan Aadhar Editor Desk

नागरिक अस्पताल में आया 7 फीट का सांप, मरीजों में द​हशत—अस्पताल प्रशासन खामोश

ह्रदय की बीमारियों से पीडि़त बच्चों की मुफ्त जांच 2 जून को, रजिस्ट्रेशन आरंभ