फतेहाबाद

आमजन की सेफ्टी के लिए पूरी रात जागती रही फतेहाबाद पुलिस

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हरियाणा पुलिस के डीजीपी के आदेश के बाद शुक्रवार रात पूरा पुलिस अमला सड़कों पर नजर आया। डीजीपी महोदय के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा रात भर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत फतेहाबाद में भी हर नाके पर 5 से 6 पुलिसकर्मी तैनात थे।

पुलिसकर्मियों ने नाकों पर आने वाले वाहनों की चेकिंग की और उनके कागजात की जांच कर सेफ ड्राइवरिंग करने के लिए उन्हें जागरुक किया। इस बारे में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि डीजीपी हरियाणा पुलिस के आदेश के बाद आज पूरी रात पुलिस की ओर से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कस कर आमजन को सुरक्षा प्रदान करना है।

इस अभियान के तहत सुबह 4ः00 बजे तक सभी नाकों पर पुलिस द्वारा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी और उनके कागजों की जांच की जाएगी। वहीं इस चेकिंग अभियान के दौरान जो भी वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाता हुआ मिलेगा उस पर सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस की ओर से बीते एक सप्ताह मे दूसरी बार यह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फतेहाबाद पुलिस क्षेत्र को पूरी तरह से नशामुक्त बनाने के लिए समय—समय पर ऐसे अभियान चलाकर नशा तस्करों की कमर तोेड़ चुकी है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

संतान सुख प्राप्त न होने पर महिला ने की आत्महत्या

तेल का भरा टैंकर पलटा, पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहबाद में पंचायत ने सुनाया विधवा को 15 साल गांव से बाहर रहने का फैसला

Jeewan Aadhar Editor Desk