नई दिल्ली,
दिल्ली में चल रहे कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन के आखिरी दिन पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 2019 में कांग्रेस की सरकार आने का विश्वास जताया। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की भी घोषणा कर डाली। सिद्धू ने कहा कि अगले साल लालकिले से झंडा राहुल भाई फहराएंगे।
बांस की तरह बीजेपी वाले
सिद्धू ने आगे ये भी कहा कि बीजेपी वाले बांस की तरह लंबे हैं, लेकिन अंदर से खोखले हैं। जबकि हमारा राहुल भाई गन्ने की तरह अंदर बाहर से मिट्ठू-मिट्ठू है। वहीं, इससे पहले उन्होंने कहा, ‘राहुल भाई आप कार्यकर्ताओं को समेट लो, अगले साल लाल किले से झंडा आप ही फहराओगे।’
पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू ने चुनावों में कांग्रेस की हार पर कार्यकर्ताओं का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस हारी होगी तो किसी लीडर की वजह से, तुम्हारी वजह से नहीं।’ सिद्धू ने आगे कहा, ‘तुम तो सिकंदर हो, तुम शेरों के शेर बब्बर शेर हो। तुम कभी एक्स नहीं होते— तुम यानी कार्यकर्ता।’
इस दौरान उन्होंने एक शायरी भी सुनाई। सिद्धू ने सुनाया, ‘है अंधेरा बहुत, अब सूरज निकलना चाहिए…जो चेहरे निकलते हैं नकाबों के साथ, उनका जनाजा निकलना चाहिए।’
मनमोहन सिंह से माफी मांगी
इस दौरान सिद्धू ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणियों के लिए उनसे माफी भी मांगी। सिद्धू ने कहा, ‘सरदार मनमोहन सिंह से माफी मांगना चाहता हूं। कहना चाहता हूं कि जो आपके मौन ने कर दिखाया, वो बीजेपी के शोर शराबे में नहीं हुआ और मुझे दस साल बाद ये समझ आया।’