फतेहाबाद

एक चिंगारी से सवा करोड़ रुपए की कॉटन हुई राख में तबदील

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सिरसा रोड स्थित एक कॉटन मिल में आग लग जाने से करीब सवा करोड़ का माल जलकर राख हो गया। आग इतनी भंयकर थी कि दमकल विभाग की 4 गाड़ियों को इस पर काबू पाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जानकारी के मुताबिक, सिरसा रोड स्थित चित्रगोपी कॉटन मिल में अचानक आग लग गई। इसके चलते मिल में स्टॉक की गई करीब 2600 क्विंटल कॉटन जलकर राख हो गई। मिल मालिकों के द्वारा आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पहुंचकर आप पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग काफी विकराल थी। इसके चलते आसपास के क्षेत्रों से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया।

फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मिल में रखी करीब 2600 क्विंटल कॉटन जल चुकी थी। अनुमान के अनुसार मिल में करीब सवा करोड़ की कॉटन जली है।
इस बारे में जानकारी देते हुए फायरमैन छैलू राम ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन शुरूआती जांच मे शॉर्ट सर्किट आग की मुख्य वजह बताया जा रहा है। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

दारु के नशे में बाबा ने की थी टीटू की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने किया वन्य प्राणी संरक्षित क्षेत्रों का दौरा

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, मिट्टी में दबे मजदूर को सुरक्षित निकाला