हिसार

धर्म परिवर्तन बना बड़ा हथियार, अब 300 परिवारों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

हिसार,
हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाने को अब दलित हथियार के रुप में प्रयोग करने की सोच रहे है। जींद में 120 परिवारों द्वारा बौद्ध धर्म अपना लिए जाने के बाद मिली मीडिया कवरिंग ने धर्म परिवर्तन को एक मजबूत हथियार के रुप में पेश कर दिया। इस चलते आज भाटला गांव के दलितों ने भी हिसार उपायुक्त को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं का निदान न होने पर 29 जुलाई को बौद्ध धर्म अपनाने की बात कही है।

ज्ञापन देने आए जयभगवान ने बताया कि ब्राह्मण समुदाय के लोगों का दलित परिवार के साथ विवाद हो गया था। इस मामले में पुलिस ने देरी से कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज किए थे। इसके बाद उक्त लोग समझौता करने के लिए दलितों पर दबाव डालते रहे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया। जयभगवान ने बताया कि 2 जुलाई, 2017 को गांव में मुनादी करवा दी गई कि दलित परिवारों का गांव में सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। इसके कारण उन्हें गांव की दुकानों पर सामान नहीं मिल रहा है, पशुअों को चराने नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं नाई बाल नहीं काट रहे अौर न ही बिजली मिल रही है। आज वे सभी जिला उपायुक्त को अपना मांग पत्र देने के लिए हिसार पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भाटला के 300 परिवारों ने बौद्ध धर्म अपनाने का निर्णय लिया है अौर वे 29 जुलाई को धर्म परिवर्तन करेंगे।

अधिवक्ता रजत कलसन ने बताया कि पिछले वर्ष जुलाई महीने में दलितों का ब्राह्मणों के साथ पानी को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि जुलाई महीनें में ग्रामीणों ने मुनादी करवा कर उनका बहिष्कार कर दिया। लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उल्टे निर्दोष लोगों पर ही मुकदमें दर्ज कर दिए गए। इस मामले को लेकर सीएम को शिकायत दे चुके हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई है।

ध्सान रहे, कांग्रेस सरकार के दौरान भगाना के पीड़ितों ने भी बौद्ध धर्म अपनाने के नाम पर तत्कालिन सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश की थी। लेकिन उस समय सरकार ने धर्म परिवर्तन के मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद बहुत से पीड़ितों ने धर्म परिवर्तन से मना कर दिया था।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पुलिस की अनियमितताओं के खिलाफ खारिया के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बैंक यूनियन नेता वीएल शर्मा ने ली बैंक से रिटायरमेंट, समाज सेवा देंगे अपना योगदान

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : घर में घुसकर पड़ोसन ने पुत्र के साथ मिलकर फोड़ा सिर, मामला दर्ज