हिसार

हिसार के भक्तों ने बरसाना में मनाया फाल्गुन उत्सव

हिसार,
श्रीराधे कृष्णा सेवा समिति ट्रस्ट, के तत्वाधान में लगभग 120 भक्तों ने वृन्दावन, मथुरा, और गोवर्धन पर्वत के दर्शन करते हुए फाल्गुन उत्सव धूमधाम से मनाया। समिति के प्रधान अनिल बंसल, कार्यकत्र्ता बलविंदर मित्तल, अंशुल गर्ग, बृज मोहन, संदीप जिंदल और रतन सिंगल और सभी भक्तजनों ने गुलाल और फूलों के साथ राधा रानी के दरबार बरसाना में खूब मस्ती की और गुलाल लगाते हुये गिरिराज की परिक्रमा खूब झूमते हुए की। समिति की तरफ से गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर भंडारे का आयोजन किया गया।
समिति प्रवक्ता के अनुसार समिति पिछले साल की तरह इस साल भी 8 मार्च रविवार को सुशीला भवन में दोपहर 2 बजे से लेकर प्रभु इच्छा तक होली मिलन समारोह का आयोजन करेगी जिसमें पटियाला के भजन गायक विशाल शैली और नरेश नरसी फतेहाबाद से प्रभु का गुणगान करेंगे। समापन पर भंडारा चलाया जाएगा।

Related posts

बसों की कमी के चलते हो रही दुर्घटनाओं के लिए सरकार जिम्मेवार : किरमारा

स्टैंडर्ड बुक डिपो के मालिक का निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीवन बचाने के लिए पड़ती खून चढ़ाने की जरूरत : जगमहेंद्र ढांडा