देश

अमेरिका को भारत का जोरदार जवाब, 30 प्रॉडक्ट्स पर बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी

नई दिल्ली,
भारत ने अमेरिका की ओर से कुछ सामानों पर अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने के विरोध में 30 प्रॉडक्ट्स के इंपोर्ट पर छूट को खत्म कर दिया है। इस संबंध में भारत की ओर से वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन को भी जानकारी दी गई है। भारत ने 14 जून को विश्व व्यापार संगठन को लिखे पत्र में साफ किया है कि अमेरिका से होने वाले आयात पर खत्म की गई यह छूट उसकी ओर से भारत के प्रॉडक्ट्स पर लगाई गई ड्यूटी के अनुपात में ही होगी।

भारत ने 800 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइक्स, ताजे सेब और बादाम जैसे 30 प्रॉडक्ट्स पर ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। एक सीनियर अफसर ने बताया कि अमेरिका की ओर से भारत से स्टील और ऐल्युमिनियम के आयात पर ड्यूटी बढ़ाए जाने के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। नए फैसले के मुताबिक अब अमेरिका से आयात होने वाली 800 सीसी से ज्यादा की बाइक्स पर 50 पर्सेंट ड्यूटी लगेगी, बादाम पर 20 फीसदी, मूंगफली पर 20 पर्सेंट और सेबों पर भी 25 फीसदी ड्यूटी चार्ज की जाएगी।

पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा, ‘यह पहला मौका है, जब भारत ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए आयात पर ड्यूटी में इजाफा किया है।’ भारत की ओर से बढ़ाई गई ड्यूटी 21 जून से प्रभावी होगी। भारत का अनुमान है कि ड्यूटी में इजाफे से वह 238.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व हासिल कर सकेगा।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जारी किया यह अहम आदेश…

Jeewan Aadhar Editor Desk

गृह मंत्रालय ने दी छूट, मोबाइल रिचार्ज, किताबों से लेकर ये दुकानें रहेगी खुली—देखें पूरी लिस्ट

भारत है कला प्रेमी देश – विक्रम मोहन