हिसार

घोड़ी का मिला शव..घोड़ी पर सवार बनेसिंह का नहीं कोई अता—पता

अग्रोहा (अग्रवाल)
CSF फार्म मे रखवाली करने वाला चौकीदार बने सिंह संदिग्ध अवस्था में 15 जून से लापता चल रहा है। पुलिस ने बने सिंह के बेटे मोहित की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका पिता आने घोड़ी लेकर 15 जून की रात करीब 9 बजे CSF फार्म मे रखवाली करने के लिए निकले थे। अगले दिन घर नहीं लौटे तो उनकी तालाश आरंभ की गई। काफी तालाश के बाद चिकनवास टेल के पास उनकी घोड़ी मरी हुई मिली, लेकिन उसके पिता का कहीं कोई अता—पता नहीं चला। घोड़ी के शरीर पर काफी गहरे चोट के निशान थे।

घोड़ी के शरीर पर मिले चोट के निशान से लग रहा है कि किसी वाहन ने उसको जोरदार टक्कर मारी है। घोड़ी का शव मिलने और पिता के गायब होने पर शक है कि वाहन चालक ने उसके पिता कहीं गायब कर दिया है। पुलिस ने मोहित की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आर्ट ऑफ लिविंग का 16 दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य चुनौती (फिटनेस चैलेंज) का ऑनलाइन आयोजन आज से : नीरज

आदमपुर बहुतकनीकी की एनएसएस इकाई ने 10वीं भारतीय छात्र संसंद में किया हरियाणा का नेतृत्व

Jeewan Aadhar Editor Desk

जनहित में सराहनीय कार्य कर रहा अखिल भारतीय सेवा संघ : डा. कमल गुप्ता