हिसार

काजला : ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म और भ्रूण हत्या मामले में एक गिरफ्तार

अग्रोहा,
काजला पीएचसी में कुछ दिन पहले भ्रूण मिलने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

उल्लेखनीय है कि पीड़िता ने गांव के तीन युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर तीन युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बता दें कि 27 जुलाई को काजला पीएचसी में अविकसित भ्रूण मिला था। इसकी शिकायत पीएचसी के डॉ. संजीव ने अग्रोहा थाने में मामला दर्ज करवाया था।

जांच में सामने आया था कि गांव की एक युवती से आरोपियों ने दुष्कर्म कर आपत्तिजनक वीडियो व फोटो भी बना ली थी। वीडियो वारयल की धमकी देकर उससे बार—बार दुष्कर्म किया गया था। जब मुख्य आरोपी सतबीर को पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला तो उसने गर्भ गिराने के लिए गोली दे दी थी।

Related posts

कुलपति ने वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद को दिया दो माह में मांगों के समाधान का आश्वासन : यशवंत बादल

13 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

करोड़ों की धोखाधड़ी में हुआ निलंबित, फिर लगा दिया 36 लाख 55 हजार रुपये का चूना