फतेहाबाद

सीएम मनोहर लाल करवाते थे RMP डाक्टरों से उपचार—डा.ऋषिपाल सैनी

टोहाना (नवल सिंह)
हरियाणा हेल्थकेयर वर्कर बोर्ड के चेयरमैन डा.ऋषिपाल सैनी का अभिन्ननद समारोह संत रविदास धर्मशाला टोहाना में किया गया जिसमें प्रदेश भर से जिला अध्यक्ष एक मंच पर नजर आए। समारोह का आयोजन समाजिक अनुभवी चिकित्सक संगठन फतेहबाद की ब्लॉक कमेटी टोहाना द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला प्रधान वैध कर्मवीर लाम्बा ने की।

डा.ऋषिपाल सैनी ने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा सरकार ने बोर्ड का गठन कर्मकार विधेयक 2004 में संशोधन करने व आने वाले चंद दिनों में अनुभवी चिकित्सकों को पंजिकृत करने के लिए किया है। इससे हरियाणा के एक लाख अनुभवी चिकित्सकों को सम्मान के साथ रोजगार का अधिकार मिलेगा।
बोर्ड का गठन करने व चेयरमैन बनाए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का समस्त हरियाणा के चिकित्सा मित्रों की तरफ से धन्यवाद किया। प्रदेश कार्यकारिणी व समस्त प्रदेश जिलाध्यक्ष और जिला से आये चिकित्सा मित्रों का हलका प्रधान डा.अजैब सिंह व शहरी प्रधान डा.अशोक तनेजा ने स्वागत किया। मंच संचालन हलका सचिव तरसेम मुआल व डा.महावीर सैनी ने किया।

इस दौरान ऋषिपाल सैनी मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मुखयमन्त्री मनोहर लाल खट्टर जब गांवो में आरएसएस का प्रचार करने के लिए घुमते थे, वो इन्ही आरएमपी चिकित्सों से ईलाज करवाते थे। इसलिए वो इस बात को बेहतर समझते थे। अनुभवी चिकत्सक की फौज एक बहुत बडी फौज है। किसी भी संगठन के पास इतने लोग नहीं है। हर गांव में हमारे चार-पांच लोग बैठे है।

हरियाणा में अनुभवी चिकित्सकों को ईलाज का अधिकार दिलवाना ही हमारा उद्देश्य है। सरकार ने हमारी मांग भी मान ली है। अब अनुभवी चिकित्सकों को पार्षद व सरपंच से तकसीद करवाया जा सकता है। अभी बोर्ड में अन्य सदस्यों की नियुक्ति के बाद इस बारे में प्रस्ताव पास किया जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पकौड़े बन गए जिंदगीभर का गम

बच्ची की संदिग्ध मौत, पिता पर हत्या का आरोप—पुलिस ने शमशान से निकाला शव

स्वाइन फलू से महिला की मौत, जांच में हुई पुष्टि—आईएमए की बुलाई गई बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk