हिसार

सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है….बाबा हनुमान व श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

आदमपुर (अग्रवाल)
[wds id=”22″]
आदमपुर की श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से 34वीं धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ जय मां दुर्गा सेवा मंडल के सदस्य श्यामसुंदर रेवड़ी, आदर्श युवा क्लब के पूर्व प्रधान नरेंद्र वासन, राकेश मित्तल, प्रदीप बंसल, राकेश चोपड़ा, मोहनलाल गर्ग, नवीन मोंगा, संजय बंसल, प्रधान सतबीर गोयल ने बाबा की ध्वजा के साथ किया।

श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन किए। यात्रा में भजन गायकार मा.राघव, सुशील अग्रवाल व मुकेश गर्ग ने ‘सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, ‘मेरा लाल लंगोटे वाला पल दौड़ा आता है, ‘ये प्रार्थना दिल की बेकार नही होगी, मुझे पूरा भरोसा मेरी हार नही होगी.. आदि भजन व धमाल गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया।

यात्रा के संयोजक अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में मनोज भट्टू ने पहला, महेद्र आदमपुर ने दूसरा व सनी वासदेव ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मंच संचालन मुकेश गोयल ने किया। इस मौके पर सुनीता वासदेव, शशिकला, ममता, सुदेश, सपना, चंचल, कांता, गीता, सुरेश खैरमपुर, पवन जैन, साहिल मित्तल, नरेश गुप्ता, चीनू सिंगला, विकास गुप्ता, राहुल वासदेव, लोकेश मित्तल भट्टू, मनोज शर्मा, सोनू गर्ग, ललित शर्मा, दीपक मंगल, आदित्य, नीटू गोयल, संजय हिसार, सनी असीजा, नरेश आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

भक्त प्रहलाद से लें सीख, भक्ति वृद्धावस्था में नहीं बाल्यावस्था से ही करनी चाहिए : अत्री महाराज

श्रीराधे कृष्ण बड़ा मंदिर में अमावस्या के मासिक भंडारे का आयोजन किया गया

जागरण 25 नवम्बर को व सामूहिक विवाह कार्यक्रम 3 मार्च को : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk