देश

हार्दिक अभिनंदन…भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, घबराकर छोड़ा पाकिस्तान ने

अमृतसर,
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी हो गई है। पूरा देश इसका जश्न मना रहा है। 27 फरवरी को जब पाकिस्तान के फाइटर विमान भारतीय वायुसीमा में घुसे, तो उन्हें खदेड़ते हुए अभिनंदन दुर्घटना का शिकार हो गए और पैराशूट से LoC पार पाकिस्तान की सरहद में जाकर गिर गए। लेकिन अब वह बिना किसी शर्त या संधि के सकुशल अपने देश लौट आए हैं।

अटारी बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन का जोरदार स्वागत किया। पंजाब पुलिस, एयरफोर्स व बीएसएफ के जवानों ने अपने बहादुर अफसर का स्वागत किया। इस दौरान बारिश की बूंदों के जरिए इंद्र देवता ने वीर जवान का अभिनंदन किया। बाद में एयरफोर्स के अधिकारी कड़ी सुरक्षा में उन्हें अमृतसर ले गए। दूसरी तरफ विंग कमांडर अभिनंदन के आने पर अटारी बॉर्डर पर लोगों की भीड़ रही। उन्होंने देशभक्ति के गानों पर नाचकर, तिरंगा लहराकर उनका स्वागत किया। विंग कमांडर के भारत की धरती पर कदम रखते ही भारत माता की जय के नारे गूंज उठे। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई। अटारी बॉर्डर से अमृतसर तक लोगोें ने हाथ में तिरंगा लेकर सड़क किनारे डटे रहे। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

जूही चावला जीव-जंतु को लेकर चिंतित, हाईकोर्ट ने लगा दिया 20 लाख का जुर्माना

देशभर में खुलेंगे GST क्लीनिक

नॉलेेज : रात को घरों में क्यों हो जाती है ज्यादा गर्मी