देश सच्चे समाजसेवी..तुझे सलाम!

गुगल ने किया चिपको आंदोलन को सलाम

जीवन आधार (डेस्क)
भारत के पर्यावरण रक्षा के इतिहास में 26 मार्च का एक खास मुकाम है। इसी दिन पेड़ों को बचाने के लिए महिलाएं उनसे चिपककर खड़ी हो गई थीं और ठेकेदार के आदमियों को ललकारा था कि पेड़ों से पहले उनलोगों को काटें। थक-हारकर ठेकेदार को पेड़ों को काटने के अपने इरादे को त्यागना पड़ा। इस आंदोलन को चिपको आंदोलन के नाम से जाना गया। चिपको आंदोलन का असर देश के बाकी हिस्सों पर भी पड़ा। आज इसी चिपको आंदोलन को डूडल बनाकर गूगल नमन कर रहा है। इस आंदोलन में सबसे अहम भूमिका गौरा देवी नाम की वीरांगना ने निभाई थी। ऐसे मौके पर जब गूगल चिपको आंदोलन को सलाम कर रहा है।

क्या है चिपको आंदोलन
26 मार्च, 1974 को पेड़ों की कटाई रोकने के लिए ‘चिपको आंदोलन’ शुरू हुआ। उस साल जब उत्तराखंड के रैंणी गांव के जंगल के लगभग ढाई हजार पेड़ों को काटने की नीलामी हुई, तो गौरा देवी ने अन्य महिलाओं के साथ इस नीलामी का विरोध किया। इसके बावजूद सरकार और ठेकेदार अपने फैसले पर अड़े रहे। जब ठेकेदार के आदमी पेड़ काटने पहुंचे, तो गौरा देवी और उनके 21 साथियों ने उन लोगों को समझाने की कोशिश की। जब उन्होंने पेड़ काटने की जिद की तो महिलाओं ने पेड़ों से चिपक कर उन्हें ललकारा कि पहले हमें काटो फिर इन पेड़ों को भी काट लेना। आखिर में ठेकेदार को जाना पड़ा। बाद में स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों के सामने इन महिलाओं ने अपनी बात रखी। इसका परिणाम सुखद रहा और रैंणी गांव का जंगल नहीं काटा गया। इस तरह यहीं से ‘चिपको आंदोलन’ की शुरुआत हुई।
​चमोली जिले में जन्म
गौरा देवी का जन्म 1925 में चमोली जिला के लाता नाम के गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम नारायण सिंह था। उन्होंने पांचवीं क्लास तक पढ़ाई की थी। सिर्फ 11 साल की उम्र में उनकी शादी रैंणी गांव के मेहरबान सिंह नाम के व्यक्ति से हुई। रैंणी भोटिया (तोलछा) का स्थायी आवासीय गांव था, ये लोग अपनी गुजर-बसर के लिये पशुपालन, ऊनी कारोबार और खेती-बाड़ी किया करते थे।

पेड़ों को काटने की योजना
प्रशासन ने सड़क निर्माण के दौरान हुई क्षति का मुआवजा देने की तिथि 26 मार्च तय की गई, जिसे लेने के लिए सभी को चमोली आना था। इसी बीच वन विभाग ने सुनियोजित चाल के तहत जंगल काटने के लिए ठेकेदारों को निर्देश दिया था कि 26 मार्च को चूंकि गांव के सभी मर्द चमोली में रहेंगे और समाजिक कायकर्ताओं को बातचीत के बहाने गोपेश्वर बुला लिया जाएगा और आप मजदूरों को लेकर चुपचाप रैंणी चले जाओ और पेड़ों को काट डालो।
​जंगल को बताया मायका
उन्होंने पेड़ काटने आए मजदूरों से कहा ‘भाइयो, यह जंगल हमारा मायका है, इससे हमें जड़ी-बूटी, फल-सब्जी और लकड़ी मिलती है, जंगल काटोगे तो बाढ़ आएगी, हमारे घर बह जाएंगे, आप लोग खाना खा लो और फिर हमारे साथ चलो, जब हमारे मर्द आ जाएंगे तो फैसला होगा।’ ठेकेदार और वन विभाग के आदमी उन्हें डराने-धमकाने लगे, उन्हें बाधा डालने में गिरफ्तार करने की भी धमकी दी, लेकिन महिलाएं नहीं डरीं। ठेकेदार ने बंदूक निकालकर जब धमकाना चाहा तो गौरा देवी ने अपनी छाती तानकर गरजते हुए कहा, ‘मारो गोली और काट लो हमारा मायका।’ इस पर मजदूर सहम गए।
​महिलाओं के साहस से डरा ठेकेदार
इस मौके पर गौरा देवी ने जिस अदम्य साहस का परिचय दिया, उससे बाकी महिलाएं प्रभावित हुए बगैर नहीं रह सकीं। उनके अंदर भी पर्यावरण के लिए लड़ने-मरने का जज्बा पैदा हो गया। महिलाएं पेड़ों से चिपक गईं और कहा कि हमारे साथ इन पेड़ों को भी काट लो। ठेकेदार और उनके आदमियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि महिलाएं इस तरह का साहस दिखाएंगी। अंत में उनलोगों ने हार मान ली और पेड़ों को काटे बगैर वहां से चले गए। बाद में यह आंदोलन देश के अन्य राज्यों में भी फैला। साल 1980 में इंदिरा गांधी ने हिमालयी वनों में पेड़ों की कटाई पर 15 सालों के लिए रोक लगा दिया था।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा को लगाई फटकार, कहा- आप लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते

वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती के साथ फ्रॉड, फर्जी सिग्नेचर करके लिया साढ़े चार करोड़ का लोन

मोदी के मंत्री पर लगा रेप का आरोप, कोर्ट ने जारी किए समन

Jeewan Aadhar Editor Desk