सिरसा,
ओढ़ा आईटीआई कॉलेज में दर्दनाक हादसा होने से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। बिजली की तार ठीक करते समय एक छात्र सहित 4 लोग झुलस गए। हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबकि, कॉलेज के एक हिस्से की लाइट खराब हो गई थी। इसके चलते इंद्रपाल मिस्त्री अपने बेटे व एक सहायक के साथ बिजली को ठीक कर रहे थे जबकि एक छात्र पास खड़ा था। इस दौरान अचानक करंट आने से बिजली ठीक कर रहे तीनों युवक बुरी तरह से झुलस गए और लोहे के घोड़े से नीचे आ गिरे। उनकी मौके पर ही मौत गई। जबकि घोड़े के पास खड़ा छात्र बुरी तरह घायल हो गया।
इनकी हुई मौत
हादसे में आईटीआई का छात्र नुहांवाली निवासी रमेश कुमार पुत्र देवी लाल गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं जांडवाला जाटान निवासी लवप्रीत पुत्र गुरमेल, ओढा निवासी इंद्रपाल और उसका बेटा केवल कुमार की मौके पर मौत हो गई।
लापरवाही से हुआ हादसा
आईटीआई में हुए हादसे का कारण बड़ी लापरवही को बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लाइट को ठीक करने के लिए जिस लोहे के घोड़े का प्रयोग किया जा रहा था उसके तीन पांव में तो रबड़ के टायर थे जबकि एक पांव में रबड़ का टायर नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि रबड़ का टायर न होने के कारण लोहे की पाइप से अर्थ बन गया और तीनों को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं बताया जा रहा है बिजली ठीक करने के लिए आवश्यक रबड़ के जूते, दस्ताने, हेलमेट आदि भी उन्होंने नहीं पहन रखे थे।
पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच आरंभ कर दी। शवों की हालत इतनी भयंकर हो गई कि उन्हें देख पाना भी मुश्किल हो गया। वहीं जवान पिता—पुत्र की एक साथ दर्दनाक मौत होने से पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई।