झज्जर

सड़क हादसे में 5 युवकों की दर्दनाक मौत

झज्जर,
झज्जर में बड़े सड़क हादसे से शोक की लहर फैल गई। एक स्विफ्ट कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से पांच लाेगों की मौत हो गई। ये लाेग बरात में शामिल होने गए थे और वापिस लौट रहे थे। मारे गए लोगों में तीन दिल्‍ली के नांगलोई के रहने वाले थे। ये लोग बेरी से महाराणा से लौट रही बरात में शामिल थे।
जानकारी के अनुसार झज्‍जर जिले के महराणा गांव के ओमप्रकाश के पुत्र विशाल की शादी बेरी में थी। शादी के बाद बरात देर रात महराणा जा रही थी। रात करीब 1:30 बजे बेरी से दुजाना रोड निराची धाम मंदिर से बरात मेंं वापस चली। इसमें एक स्विफ्ट कार भी शामिल थी।
कार बेरी से दुजाना रोड पर करीब दो किलोमीटर पहुंची तो कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया। इससे कार में सवार सचिन पुत्र ओमप्रकाश महराणा, सतीश पुत्र जयनारायण नांगलोई व सतीश के दो दोस्त शुभम शर्मा व देवेंद्र निवासी नांगलोई की मौत हो गई।

Related posts

बस—हाइवा में टक्कर, हाइवे में लगी आग, चालक जिंदा जला

Jeewan Aadhar Editor Desk

तहसील कार्यालय में रिकार्ड रुम में लगी आग, रिकार्ड जलकर राख

Jeewan Aadhar Editor Desk

पत्नी—बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर युवक ने की आत्महत्या